Pal Pal India

रक्षाबंधन के मौके पर ''गदर 2'' के मेकर्स का शानदार ऑफर

 
रक्षाबंधन के मौके पर ''गदर 2'' के मेकर्स का शानदार ऑफर  
नी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ''गदर 2'' 11 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। करीब 22 साल बाद ''गदर एक प्रेम कथा'' का सीक्वल दर्शकों के सामने आया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब रक्षाबंधन के मौके पर इस फिल्म के मेकर्स दर्शकों के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आए हैं।

फिल्म ''गदर 2'' को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इस फिल्म की कहानी, इस फिल्म का एक्शन, इस फिल्म के कलाकारों का काम सभी दर्शकों को पसंद आया है। इस फिल्म के सभी शो हाउसफुल हो रहे हैं। आज रक्षाबंधन के मौके पर मेकर्स ने दर्शकों को खास ऑफर दिया है।

निर्माताओं को भरोसा है कि लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन कर रही यह फिल्म रक्षाबंधन पर भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। ऐसे में रेवेन्यू को और बढ़ाने के लिए मेकर्स ने आज रक्षाबंधन के मौके पर दर्शकों को एक शानदार ऑफर दिया है, दो टिकटें फ्री। इसका मतलब है कि आज से होने वाले इस फिल्म के शो के लिए दो टिकटों पर दो टिकटें मुफ्त दी जाएंगी। आपको बता दें कि ये ऑफर 29 अगस्त, 2023 से 3 सितंबर 2023 तक ही मान्य है।

इस बीच फिल्म ''गदर 2'' शाहरुख खान की ''पठान'' से भी आगे निकल गई है। अब तक इस फिल्म ने 450 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म की सफलता अभी भी जारी है।