Pal Pal India

सपा के एक सांसद और पांच विधायक भी मुरादाबाद में नहीं दौड़ा पाए 'साइकिल'

मुरादाबाद नगर निगम के 70 वार्डों में सिर्फ तीन वार्डों में समाजवादी पार्टी को मिली जीत 
 
सपा के एक सांसद और पांच विधायक भी मुरादाबाद में नहीं दौड़ा पाए 'साइकिल'​​​​​​​ 
मुरादाबाद, 14 मई। समाजवादी पार्टी (सपा) का गढ़ कहे जाने वाले मुरादाबाद जनपद में समाजवादी पार्टी के एक सांसद और पांच विधायक मिलकर भी स्थानीय निकाय चुनाव में साइकिल को नहीं दौड़ा पाए। अक्सर विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ. एसटी हसन लोकसभा में समाजवादी पार्टी संसदीय दल के नेता भी हैं।

मुरादाबाद के 11 निकायों में एक नगर निगम, दो पालिका परिषद और आठ नगर पंचायत हैं। नगर निगम की महापौर सीट पर समाजवादी पार्टी की करारी हार हुई और मुरादाबाद नगर निगम के 70 वार्डों में सिर्फ 03 वार्डों में समाजवादी पार्टी की साइकिल चली। मुरादाबाद की दो नगर पालिका परिषदों में सिर्फ बिलारी पालिका परिषद पर सपा उम्मीदवार रघुराज यादव ने जीत दर्ज की। इसके अलावा आठ नगर पंचायतों में सिर्फ एक सीट कांठ नगर पंचायत ही सपा के खाते में आई। कांठ नगर पंचायत चेयरमैन पद पर सपा उम्मीदवार इकबाल आलम ने जीत दर्ज की।

स्थानीय निकाय चुनाव 2023 में मुरादाबाद महापौर सीट पर सपा ने निर्यातक रईसुद्दीन नईमी को सपा ने प्रत्याशी बनाया था जो मेयर चुनाव में अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए और चौथे स्थान पर रहे। पहले स्थान पर रहे भाजपा के उम्मीदवार विनोद अग्रवाल को 121475 वोट, दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के मोहम्मद रिजवान कुरैशी को 117832, तीसरे स्थान पर रहे बसपा के मोहम्मद यामीन को 15858 और चौथे स्थान पर रहे समाजवादी पार्टी के सैय्यद रहीसउद्दीन नईमी को 13447 मत मिले।

ठाकुरद्वारा नगर पालिका परिषद में चेयरमैन पद पर सपा उम्मीदवार इरफान अहमद दूसरे स्थान पर रहे। नगर पंचायत पाकबाड़ा में चेयरमैन पद पर सपा उम्मीदवार नईम चौथे स्थान पर रहे। अगवानपुर नगर पंचायत में चेयरमैन पद पर सपा उम्मीदवार फरहा मिल्की दूसरे स्थान पर रहीं। नवगठित महमूदपुर माफी नगर पंचायत में चेयरमैन पद पर सपा उम्मीदवार रजनी दूसरे स्थान पर रहीं। उमरी कला नगर पंचायत में चेयरमैन पद पर सपा उम्मीदवार जमशेद शहीद दूसरे स्थान पर रहे। ढकिया नगर पंचायत में चेयरमैन पद पर सपा उम्मीदवार गुड्डी दूसरे स्थान पर रहीं। कुंदरकी नगर पंचायत में चेयरमैन पद पर सपा उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे।

मुरादाबाद लोकसभा से सपा के सांसद डॉ. एसटी हसन के अलावा विधायकों में मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट पर सपा से नवाब जान, मुरादाबाद देहात विधानसभा सीट पर सपा से नासिर कुरेशी, मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा सीट पर सपा से फहीम इरफान, मुरादाबाद की कांठ विधानसभा सीट पर सपा से कमाल अख्तर, मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर सपा संभल सांसद डॉक्टर सफीक उर रेहमान वर्क के पोते जियाउर रहमान बर्क सपा से विधायक हैं। मुरादाबाद जनपद में सपा के एक सांसद और पांच विधायक होने के बावजूद भी सपा की साइकिल बुरी तरह पंचर हो गईं।