Pal Pal India

कैथल: दूसरी बार भी जिला परिषद चेयरमैन का चुनाव स्थगित

चुनाव अधिकारी सुदेश मेहरा ने चेयरमैन चुनने के लिए दूसरी बैठक भी स्थगित की 
 
कैथल: दूसरी बार भी जिला परिषद चेयरमैन का चुनाव स्थगित 
कैथल, 12 जनवरी। गुरुवार को दूसरी बार कैथल जिला परिषद के चेयरमैन का चुनाव नहीं हो पाया और चुनाव स्थगित करना पड़ा। भाजपा और जजपा में अपना चेयरमैन बनाने के लिए खींचतान लगातार जारी है। चेयरमैन चुने जाने के लिए बुलाई गई इस दूसरी बैठक में भाजपा समर्थित जिला पार्षद बैठक में नहीं पहुंचे। गुहला के जजपा के विधायक ईश्वर सिंह व कलायत से जजपा के प्रत्याशी सतविंदर राणा चुनावी बैठक के दौरान मौजूद रहे। चुनावी बैठक के दौरान दिग्विजय चौटाला कैथल में रहकर पूरे मामले पर नजर बनाए हुए थे।

दूसरी बार भी चेयरमैन चुनने के लिए बैठक स्थगित होने से जजपा के पार्षद ना खुश नजर आए। इससे पहले गत वर्ष 22 दिसंबर को भी किसी पार्षद के चुनावी मीटिंग में न पहुंचने पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था। गुरुवार को जिला परिषद भवन में कैथल जिला परिषद के चेयरमैन का चुनाव होना था। जिसके लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था का बंदोबस्त किया गया था। दोपहर12 बजे तक जननायक जनता पार्टी के 11 पार्षदों को लेकर विधायक ईश्वर सिंह व जिलाध्यक्ष धूप सिंह माजरा चुनावी बैठक के दौरान मौजूद रहे। जजपा के 11 पार्षदों के साथ जिला परिषद कार्यालय पहुंचे। तब तक भाजपा का कोई भी पार्षद बैठक में नहीं पहुंचा था। जिला प्रभारी देवेंद्र कादयान ने बताया कि 11 पार्षदों के अतिरिक्त उनके साथ तीन अन्य पार्षदों का भी समर्थन है। चुनाव अधिकारी एवं तहसीलदार सुदेश मेहरा ने बताया कि उन्हें जिला प्रशासन की ओर से सूचना मिली थी कि चुनाव स्थगित हो गया है। चुनाव की अगली तिथि सायं तक जारी कर दी जाएगी।

दिग्विजय चौटाला बोले भाईचारे का चुनाव है

जजपा के वरिष्ठ नेता एवं जजपा के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जिला परिषद का चुनाव भाईचारे का चुनाव है। इसमें जजपा की जीत हो या भाजपा की दोनों को शुभकामनाएं। एक तरह से यह फ्रेंडली मैच है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग के विकास को लेकर कार्य कर रही है। भाजपा अपना चेयरमैन बनाने के लिए पार्षदों को एकजुट करने में लग गए हैं।

जजपा समर्थित ये पार्षद चुनाव के लिए जिला परिषद कार्यालय पहुंचे

बैठक में जजपा समर्थित पार्षद वार्ड नंबर एक से संजीव कुमार, 2 से दीप मलिक, 3 से रूमिला ढुल, 5 से कमलेश, वार्ड नंबर 8 से ममता, 10 से सोनिया, 11 से विक्रमजीत, 16 से रितु, 17 से राकेश खानपुर, 18 से मैनेजर कश्यप व वार्ड नंबर 21 से बलवान चुनावी बैठक में पहुंचे थे। वहीं वार्ड नंबर चार से गांव बालू निवासी दिलबाग उर्फ दीप बालू की चुनावी बैठक में हिस्सा लेने के लिए जिला परिषद कार्यालय पहुंचे थे।