Pal Pal India

बेटी की शादी में मदद के लिए आगे आई टीम साईं की रसोई

 
बेटी की शादी में मदद के लिए आगे आई टीम साईं की रसोई
बेगूसराय, 22 अप्रैल। जरूरतमंदों की मदद करना ही वास्तविक धर्म है और गरीबों की मदद ही इंसानियत का मुख्य उद्देश्य। खास कर बेटियों की शादी कराना या उसमें मदद करना सबसे पुनीत कार्य है। इसी उद्देश्य के साथ टीम साईं की रसोई ने एक बार फिर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटी की शादी के लिए आगे आई।

टीम के सदस्यों ने आपसी सहयोग से बेटी की शादी का भार उठाया। इस बार टीम एक ऐसे बेटी की मदद को आगे आई है, जिसके सर से पिता का साया काफी सालों पहले उठ गया है। एक अकेली मां जिसके आगे जवान बेटी की शादी की काफी बड़ी जिम्मेदारी थी। मां किसी तरह अपने परिवार का पेट पाल रही है। ऐसे में मां के लिए बेटी की शादी करना जैसे मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ना है।

ऐसे में परिवार ने साईं की रसोई टीम से मदद की गुहार लगाई। स्थानीय लोगों ने जब जरूरतमंद परिवार के बेटी की शादी लिए टीम साईं की रसोई से सम्पर्क किया तब टीम साईं की रसोई बिना देर किए सत्यता की जांच कर इस जरूरतमंद परिवार की मदद के लिए आगे आई।

आर्थिक तंगी के कारण बेटी की शादी कराने में असमर्थ परिवार के लिए शहर की नाक बन चुकी संस्था साईं की रसोई मसीहा के रूप में सामने आई। इन्होंने ना केवल आर्थिक मदद की, बल्कि बेटी को गृहस्थी बसाने के जरुरी सभी सामान दिए। इसके साथ ही भोज्य सामग्री भी दिया, जिससे दरवाजे पर आए बाराती का स्वागत अच्छे से हो सके। युवकों की इस पहल को सराह रहे बेटी के परिवारवाले बेहद खुश हैं।

बताया जा रहा है कि बरैठ गांव में रहने वाला परिवार आर्थिक रूप से कमजोर बेटी की शादी के लिए टीम ने जनसहयोग से बक्सा, बिहौती साड़ी, सैंडिल, पर्स, सूट, लड़के का कपड़ा, बर्तन सेट, छह साड़ी, आयरन, पंखा, श्रृंगार का समान, नथ, बिछिया सहित अन्य सामग्री दिया। इसके साथ ही आर्थिक सहयोग भी लड़की के मां के हाथों में सौंप दिया। पुड़ी, सब्जी और बुंदिया में लगने वाले सभी कच्ची सामग्री टीम साईं की रसोई के द्वारा सेना के अधिकारियों की मदद से उपलब्ध कराया गया। लड़की की मां ने रसोई टीम के इस नेक मदद कार्य से अभिभूत होते हुए कहा कि भगवान के रूप में सामने आए इन युवाओं के मदद से अब अच्छे से शादी हो जाएगी।

कार्यक्रम संयोजक अमित जायसवाल एवं खाद्य मंत्री पंकज कुमार ने बताया कि टीम साईं की रसोई जरूरतमंदों की मदद के लिए कृत संकल्पित है। ऐसा अगर हमलोग कर पाते हैं तो इसमें आम जनमानस का मिलने वाला साथ है। इसके बाद तीन और शादी 26 एवं 30 अप्रैल तथा एक मई में होने वाली शादी में सहयोग का जिम्मा टीम ने लिया है। कुन्दन गुप्ता, वैभव अग्रवाल एवं ज्ञानी सिंह ने बताया कि लड़की के परिवार वाले अपनी इस समस्या को लेकर आए तथा काफी मायूसी के साथ अपनी समस्याओं से अवगत कराया।