Pal Pal India

नवादा में असहाय परिवार के 51 कन्याओं के विवाह की तैयारियां पूरी

 
नवादा में असहाय परिवार के 51 कन्याओं के विवाह की तैयारियां पूरी
नवादा, 8 मई। कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी के तत्वावधान में 9 मई को नवादा के आईटीआई के मैदान में असहाय परिवार के 51 कन्याओं की मुफ्त शादी की तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिसमें बिहार झारखंड सहित कई राज्यों के कन्याएं तथा उनके परिवार हिस्सा लेंगे ।

कन्या विवाह विकास सोसाइटी आयोजित 51 निर्धन, असहाय कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह को सफल बनाने के उद्देश्य बड़ी संख्या में समाजसेवी जुटे हैं ।इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से भी पहुंचने का आग्रह किया गया है। आयोजकों ने साफ तौर पर कहा कि महिलाओं को सुरक्षित व संरक्षित करने की हामी भरने वाले बिहार सरकार के मुखिया से आग्रह है कि वह इस महायज्ञ में शामिल होकर बेटियों को सबल व उन्नत भविष्य को बनाने में आयोजकों का मनोबल बढ़ाएं ।

संस्था के सहायक सचिव राजेश कुमार सिन्हा, हासिबुल्लाह अंसारी ने बताया कि संस्था भारत सरकार के विधानांतर्गत बिहार सरकार द्वारा निबंधित संस्थान है ।जिसका मुख्य उद्देश्य बाल विवाह, दहेज़ प्रथा, भ्रूण हत्या पर रोक लगाना एवं सामूहिक विवाह का प्रोत्साहन करना है | जो कि संस्था सचिव विकाश कुमार माली के द्वारा विगत 12 वर्षो से गया की पावन धरती से शुभारम्भ कर बिहार / झारखण्ड राज्य के भिन्न -भिन्न जिलों में कार्य विस्तार कर संस्था से निबंधित लगभग 13000 कन्याओं के उनके विवाह स्थल पर एवं हजारों कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया है।प्रशासनिक पदाधिकारी, मंत्रिगण, जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य समाजसेवीगण के समक्ष विवाह संपन्न कराकर आशीर्वाद स्वरुप विदाई सामग्री जैसे - ट्रंक, तोषक, रजाई, बेडशीट, तकिया, बर्तन शेट, गोदरेज, पलंग वर - वधु वस्त्र इत्यादि देकर स सम्मान विदा कर लाभान्वित करने का कार्य कर चुकी है |

दोनों ने यह भी बताया कि संस्था बाल विवाह दहेज़ प्रथा के बहिस्कार के जागरूकता हेतु दिनांक 09.05.2023 दिन मंगलवार को नवादा जिले के सरकारी आई. टी. आई. के मैदान में 51 कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कि है जिससे के आम जनता समाज के इस ब्याप्त कुरीतिओं से जागरूक होकर बाल विवाह दहेज़ प्रथा बहिष्कार के कार्यक्रम में संस्था से जुड़कर जागरूकता कार्यक्रम को सफल करने में सहायता प्रदान करने का भी आह्वान किया गया है।जिससे कि कुपोषण से शिकार कन्याए मानसिक और शरारिक रूप से सशक्त हो सके | और इस कार्यक्रम को सफल रूप से जागरूकता के लिए शहर के प्रमुख मार्गो में बाल विवाह, दहेज़ प्रथा के बहिष्कार के लिए प्रभात फेरी कर जागरूकता करने का कार्य कि जायेगी, साथ ही नवादा जिले के सभी मुखियागण, पार्षदगण एवं जनता से आग्रह करती है कि इस सामूहिक विवाह समारोह में सम्मलित होकर कार्यक्रम को सफल करने में सहायता प्रदान करें |

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष सह एनएसडी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सैनी ने कहा कि नवादा जिला में ऐतिहासिक कार्यक्रम किया जा रहा है ।जोकि सराहनीय के है।