Pal Pal India

जन्मदिन पर अभिनेत्री मलायका ने बताई अपनी सही उम्र

 
versha

अभिनेत्री मलायका अरोड़ा बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं। भले ही वह ही फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन किसी न किसी वजह से वह हमेशा चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने जन्मदिन के सेलीब्रेशन और अपनी सही उम्र का खुलासा किया है।मलायका का सोमवार को जन्मदिन था। सोशल मीडिया पर दिनभर उनके प्रशंसकों और मनोरंजन उद्योग के दोस्तों का शुभकामनाएं देने का तांता लगा रहा। सभी को लगा कि यह उनका 50वां जन्मदिन है, लेकिन ऐसा नहीं है। सोमवार को उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में उम्र बताई है।मलाइका ने बिना किसी भव्य समारोह के अपना जन्मदिन मनाया और खुद को समय दिया। उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में वह अपनी पसंदीदा जगह पर अपना पसंदीदा खाना खाती नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए नीचे कैप्शन में उन्होंने साफ किया कि उनकी उम्र 50 नहीं बल्कि 48 साल है। उन्होंने लिखा कि उन्होंने अपना 48वां जन्मदिन मनाया। तो इतने समय तक हर कोई मलायका की उम्र को गलत मान रहा था। सभी की उस धारणा को खुद मलाइका ने दूर कर दिया है।