Pal Pal India

बीएसके महिला कॉलेज में नशा निषेध दिवस के उपलक्ष्य में शपथ ग्रहण

 
बीएसके महिला कॉलेज में नशा निषेध दिवस के उपलक्ष्य में शपथ ग्रहण 
डबवाली, 26 जून। कॉलोनी रोड स्थित भगवान श्री कृष्ण महिला शिक्षण महाविद्यालय में युवा नशा रोको क्लब के तत्वावधान में विश्व नशा निषेध दिवस का आयोजन कराया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूनम गुप्ता ने बताया कि इस दिवस के आयोजन का आरंभ 7 दिसंबर, 1987 को संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से किया गया। इसका इस वर्ष का थीम ‘न्याय के लिए स्वास्थ्य और स्वास्थ्य के लिए न्याय’ है। 
इस अवसर पर युवा नशा रोको क्लब की प्रभारी डॉ. सुमन छाबड़ा ने बताया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को नशे से मुक्त कराना और उन्हें जागरूक करना है। नशीली दवा व पदार्थों का सेवन करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, इसलिए नशे के प्रयोग को न करने के लिए शपथ का आयोजन करवाया गया। आज बी. एड प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राओं और स्टाफ को नशा न करने, नशा करवाने व करने वालों को नशे के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। 
इस अवसर पर महाविद्यालय में डॉ. कमलेश यादव, स्मिता सेतिया, अंजू बाला, संतोष गुप्ता, सरोज बाला, ममता गर्ग, रुचि गोयल, संजीव गर्ग व अनुषा सचदेवा सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।