Pal Pal India

मूक बधिर बालकों को बांटा ‘मां’ जैसा दुलार

कप केक और फ्रूटी चखकर बहुत खुश हुए टिनी टॉट्स 
 
मूक बधिर बालकों को बांटा ‘मां’ जैसा दुलार 
सिरसा, 06 जुलाई। बंसल हॉस्पिटल की 45वीं वर्षगांठ परकार्यक्रमों के तहत चिकित्सक दंपती डॉ. महीप बंसल व डॉ. शैलजा ने रानियां रोड स्थित आरकेजे श्रवण वाणी विद्यालय में बच्चों को कप केप व फ्रूटी वितरित की। उन्होंने बच्चों से साइन लैंग्वेज मेंं बात की, जिससे बच्चे काफी हर्षित व उत्साहित दिखाई दिए। 
अस्पताल के एमडी डॉ. महिप बंसल व डॉ. शैलजा रानियां रोड पर स्थित आरकेजे श्रवण एवं वाणी विकलांग विद्यालय में गए और यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे मूक बधिर बच्चों को कप केप व कोल्ड ड्रिंक भेंट किए। डॉ. शैलजा ने बच्चों से प्रतीकात्मक भाषा में जब बात की तो वे काफी खुश हुए और उन्होंने भी उसी तरीके से जवाब दिए। डॉ. शैलजा इन बच्चों में खूब घुल मिल गईं। उन्हें मां जैसा दुलार दिया। 
डॉ. शैलजा ने कहा कि मूक बधिर बच्चे बेशक बोल सुन नहीं सकते लेकिन उनमें समझने की शक्ति आम लोगों से ज्यादा होती है। वे प्रतीकात्मक संदेशों से हमें अपनी बात को बेहतर ढंग से समझा सकते हैं। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा होता है। ईश्वर यदि किसी इंसान में कोई कमी छोड़ते हैं तो उसमें कुछ न कुछ खूबी भी प्रदान करते हैं। इन्हीं बच्चों में से कुछ बड़े होकर डॉक्टर, इंजीनियर व अधिकारी भी बन जाते हैं। उनके साथ सहयोग की आवश्यकता होती है। 
डॉ. शैलजा ने बताया कि अस्पताल की 45वीं वर्षगांठ पर 45 कार्यक्रमों की कड़ी में एक जून से लगातार अभियान चलाकर शहर के विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंद लोगों को उनकी आवश्यकता के संसाधन मुहैया करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व ऑटो रिक्शा चालकों को पानी की बोतलें, रेहड़ी खोमचे वालों को सूती साफे, सब्जी फल बेचने वालों को कपड़े के बैग वितरित किए जा चुके हैं। इसके अलावा गर्मी में शीतल पानी की सुराहियां भी वितरित की गई, जिससे लोगों को बहुत राहत मिली।