Pal Pal India

उत्तराखंड की चोटियों में ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट

 
उत्तराखंड की चोटियों में ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट
देहरादून, 12 मार्च। मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखंड की चोटियों में कल (सोमवार) से दो दिन के लिए ओलावृष्टि के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि इस अवधि में पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने और ओलावृष्टि हो सकती है।

इस अवधि में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की और मध्यम वर्षा के साथ बर्फबारी हो सकती है। 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। आज (रविवार) उत्तरकाशी, चमोली एवं पिथौरागढ़ जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा, गर्जन के साथ वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है। अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।

विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि 13,14 व 15 मार्च को अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और बर्फबारी होने की संभावना है। इससे तापमान में कमी आने के आसार हैं। मैदानी इलाकों में भी तापमान में कुछ कमी देखने को मिल सकती है। इससे गर्मी से राहत मिल सकती है।