रूपनगर में पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने नहीं बनाया था बंधक : एसपी
Mar 11, 2023, 15:30 IST

बेगूसराय, 12 मार्च। बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक एसपी ने बीते रात चकिया सहायक थाना क्षेत्र के रूप नगर गांव में पुलिसकर्मियों को बंधक बनाए जाने की बात से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि बंधक बनाए जाने की बात बिल्कुल गलत और अफवाह है।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने शनिवार को बताया कि चकिया सहायक थाना क्षेत्र स्थित रूपनगर सिमरिया में एक गौशाला में शराब की गुप्त सूचना पर छापेमारी करने गई टीम से ग्रामीणों के द्वारा एक दिन पूर्व उस गांव में घटित फायरिंग की घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग किया जा रहा था।
इसकी सूचना मिलते ही चकिया सहायक थानाध्यक्ष द्वारा मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि जल्द बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस पर छापेमारी के लिए गई टीम शराब की सूचना का सत्यापन करते हुए वापस थाना आ गई। पुलिस की टीम गोलीबारी मामले की छानबीन कर रही है। पुलिसकर्मियों को बंधक बनाने की खबर बिल्कुल गलत है।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने शनिवार को बताया कि चकिया सहायक थाना क्षेत्र स्थित रूपनगर सिमरिया में एक गौशाला में शराब की गुप्त सूचना पर छापेमारी करने गई टीम से ग्रामीणों के द्वारा एक दिन पूर्व उस गांव में घटित फायरिंग की घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग किया जा रहा था।
इसकी सूचना मिलते ही चकिया सहायक थानाध्यक्ष द्वारा मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि जल्द बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस पर छापेमारी के लिए गई टीम शराब की सूचना का सत्यापन करते हुए वापस थाना आ गई। पुलिस की टीम गोलीबारी मामले की छानबीन कर रही है। पुलिसकर्मियों को बंधक बनाने की खबर बिल्कुल गलत है।