Pal Pal India

छत्तीसगढ़ में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से आर्मी जवान समेत तीन की मौत

 
छत्तीसगढ़ में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से आर्मी जवान समेत तीन की मौत
कोरबा/जांजगीर, 15 मई। जांजगीर जिला में कथित रूप से जहरीली देशी शराब के सेवन से आर्मी जवान सहित तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों ने रविवार रात इस शराब का सेवन किया। इसके बाद बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल (नवागढ़ स्थित सीएचसी) पहुंचाया गया। आज (सोमवार) चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

यह घटना जांजगीर जिला के ग्राम रोगदा में हुई है। कथित रूप से जहरीली देशी शराब पीकर जान गंवाने वाला आर्मी जवान नंदलाल कश्यप इसी गांव का रहने वाला है। दो दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी। गांव के लोगों को सामूहिक भोज के लिए जवान के परिवार ने न्यौता दिया था। इसके लिए नंदलाल कश्यप,परसराम साहू और सतीश कश्यप दाल पिसाई कराने के नाम पर घर से निकले थे। तीनों ने कोचिया से देशी शराब खरीदी थी।

जांजगीर एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मौत का कारण क्या है, इसकी जांच के बाद ही पुष्टि हो पाएगी। घटना की जांच के लिए एफएसएल टीम और डॉक्टरों की टीम मौके पर भेजी गई है।