Pal Pal India

राज्य में खनिज संपदा की मची है लूट : भाकपा

 
राज्य में खनिज संपदा की मची है लूट : भाकपा

मेदिनीनगर 15 मार्च। स्थानीय परिसदन भवन में बुधवार को भाकपा के हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, राज्य सचिव महेंद्र पाठक जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी, वरिष्ठ वामपंथी नेता सूर्यपत सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि पूरे राज्य में खनिज संपदा की लूट मची हुई है। इसमें पलामू जिला सबसे एक नंबर में है। यहां पत्थर खनन का लूट मचा हुआ है| जिसमें सरकारी भूमि वन विभाग की भूमि , गैरमजरूआ भूमि, गरीबों की खतीनानी भूमि को भी बिना ग्रामसभा किए लीज पर दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नौडीहा बाजार अंचल के ग्राम कुहकू कला में खतियानी रैयत के भूमि पर लीज दे दिया है, जिस पर अभी मुकदमा भी चल रहा है। तीन घरों को ध्वस्त कर दिया गया और घर के अंदर ही सारा सामान दब गया फिर भी अभी तक उन लोगों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।

यहां तक की लीज के जमीन के पास ही दो -दो जलाशय योजना भी सरकार के द्वारा बना हुआ है फिर भी लीज मिल जाना पदाधिकारियों की मिलीभगत है। भाकपा मांग करती है कि इसकी जांच हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज सेवानिवृत्त पदाधिकारी से करायी जाये।