Pal Pal India

बुलेट पर सवार होकर जिला न्यायालय पहुंचा युवक, बोला- मैंने मर्डर किया है, सरेंडर करना है

 
बुलेट पर सवार होकर जिला न्यायालय पहुंचा युवक, बोला- मैंने मर्डर किया है, सरेंडर करना है
उज्जैन, 19 मई। शुक्रवार सुबह न्यायालय का काम काज शुरू भी नहीं हुआ था कि बुलेट पर सवार एक युवक जिला न्यायालय परिसर में दाखिल हुआ और जोर-जोर से चिल्लाने लगा- मैंने मर्डर किया, जज के सामने सरेंडर करना है। यह कहते हुए युवक ने खुद को द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के कक्ष में बंद कर लिया। इस घटना से न्यायालय में हड़कंप मच गया। पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खुलवाकर युवक को गिरफ्तार कर लिया।

माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे मैंने मर्डर किया है, मुझे सरेंडर करना है..... यह चिल्लाते हुए एक युवक बुलेट वाहन पर जिला न्यायालय परिसर में दाखिल हुआ। साइकिल स्टैंड पर लगे बैरिकेड्स को गिराते हुए बुलेट को भवन के मुख्य द्वार की चैनल तक ले गया। रेम्प से बुलेट ले जाने के प्रयास में वह गिर पड़ा। इसके बाद दौड़ लगाते हुए भवन के प्रथम तल स्थित द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम के कक्ष में चला गया और भीतर से दरवाजा लगा लिया।

इस बीच मुख्य द्वार पर तैनात मप्र पुलिस के संतरी जयपाल विश्वकर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम और माधव नगर थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से दरवाजा खोलने को कहा लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं था। उसका कहना था कि वह सरेंडर करने आया है न्यायाधीश मेडम को बुलाओ। काफी देर बाद पुलिस ने एक महिला के माध्यम से कहलवाया मैं न्यायाधीश मेडम हूं, तुम क्या चाहते हो यह बताने के लिए कक्ष से बाहर आना होगा। इस पर युवक ने जैसे ही कक्ष का दरवाजा खोला पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि गिरफ्तार युवक अरबाज पुत्र मोहम्मद साजिद निवासी लोहे का पुल, उज्जैन है। कुछ दिनों से इंदिरा नगर में रहता है। उसके परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि अरबाज एक दिन पूर्व पानबिहार, घट्टिया गया था। वहां से किसी की बुलेट उठा लाया है। युवक ने इस तरह की हरकत क्यों कि इसका पता लगाया जा रहा है।