Pal Pal India

तेजस्वी ने पत्नी के स्वास्थ्य का हवाला देकर पेशी के लिए ईडी से मांगी मोहलत

 
तेजस्वी ने पत्नी के स्वास्थ्य का हवाला देकर पेशी के लिए ईडी से मांगी मोहलत
पटना, 11 मार्च। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के कथित आरोपों से घिरे हैं। इस मामले में उन्हें शनिवार को सीबीआई ने पेश होने के लिए समन जारी किया गया था लेकिन अभी वह सीबीआई के सामने पेश नहीं हो सकते हैं। इसका कारण उनकी पत्नी का स्वास्थ्य बताया जा रहा है। तेजस्वी ने पेशी के लिए जांच एजेंसियों से कुछ दिनों की मोहलत मांगी है।

शुक्रवार को ईडी के छापे के बाद तेजस्वी की पत्नी राजश्री को काफी परेशानी हुई थी। उन्हें कल दिल्ली के एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। राजश्री गर्भवती हैं और 12 घंटे की पूछताछ के बाद बीपी की वजह से बेहोश हो गई थी। इसी वजह से अब तेजस्वी ने कहा है कि वह सीबीआई के समन पर आज पेशी के लिए उपस्थित नहीं हो सकते हैं। इससे पहले तेजस्वी यादव के खिलाफ पहले भी चार मार्च को समन जारी हुआ था लेकिन वे पेश नहीं हुए थे।

इसे लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा भी था कि हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है। हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी। आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों, नन्हें-मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई ईडी ने 15 घंटों से बैठा रखा है। संघ और भाजपा के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी। इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं और मेरे परिवार एवं पार्टी का कोई भी व्यक्ति संघ और भाजपा की राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा।