Pal Pal India

शैक्षणिक यात्रा के तहत प्राचीन इतिहास के छात्र गए वैशाली

 
शैक्षणिक यात्रा के तहत प्राचीन इतिहास के छात्र गए वैशाली
बेगूसराय, 19 मार्च। गणेशदत्त महाविद्यालय (जी.डी. कॉलेज) बेगूसराय के प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के छात्रों का एक दल शैक्षणिक यात्रा के तहत रविवार की सुबह वैशाली के लिए रवाना हुआ।स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर 2020-22 के छात्र-छात्राओं का 16 सदस्यीय दल वैशाली के लिए विभागाध्यक्ष डॉ. चंद्रभूषण प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में रवाना हुआ। यात्रा के दौरान वैशाली के विभिन्न पुरातात्विक और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर शैक्षिक यात्रा प्रतिवेदन तैयार प्रस्तुत किया जाएगा।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. चंद्रभूषण प्रसाद सिन्हा ने बताया कि स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के ईसी-2 पत्र के आलोक में छात्र-छात्राओं के द्वारा यात्रा प्रतिवेदन रिपोर्ट तैयार किया जाना है। उन्होंने बताया कि विभाग ने अपनी परंपरा का निर्वहन करते हुए बच्चों को विश्व विरासत से जोड़ने की कोशिश की है।

डॉ. अमिय कृष्ण ने बताया कि वैशाली की यात्रा में छात्रों को राजा विशाल का गढ़, शांति स्तूप, वैशाली के भग्नावशेष, संग्रहालय सहित अन्य सभी शैक्षिक स्थलों का भ्रमण छात्रों को कराया जाएगा। टीम में विभाग के डॉ. अमिय कृष्ण, डॉ. कुमारी रंजना, डॉ. कुन्दन कुमार, डॉ. प्रशांत, छात्र हर्षवर्द्धन झा, मोनू कुमार, चिंटू कुमार, आयुष कुमार, शिव कुमार, शीतल प्रभाकर, ममता कुमारी कोमल रानी, शगुफ्ता बेगम एवं मो. रजिउर रहमान शामिल हैं।