Pal Pal India

स्टेरिंग फेल होने से स्कूल की वैन पलटी, चालक समेत आठ बच्चे घायल

 
स्टेरिंग फेल होने से स्कूल की वैन पलटी, चालक समेत आठ बच्चे घायल
बांदा, 15 मार्च। वैन में सवार होकर स्कूल जा रहे बच्चे बुधवार को उस समय दुर्घटना का शिकार हो गया जब गाड़ी की स्टेरिंग फेल हो गई। ब्रेक लगाने पर स्कूली बच्चों से भरी वैन पलट कर खंती में जा गिरी। इस हादसे में चालक समेत आठ बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को बबेरू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से दो बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया है।

सनराइज पब्लिक स्कूल बबेरू में पढ़ने वाले कुछ छात्र-छात्राएं वैन में सवार होकर बुधवार को मरका से बबेरू जा रहे थे। जैसे ही वैन भभुआ गांव के समीप पहुंची तभी अचानक वैन अनियंत्रित होकर खंती में गिर गई। जिससे वैन में सवार सभी बच्चे घायल हो गए। ड्राइवर को भी दुर्घटना में चोटें आईं हैं। घटना देख स्थानीय लोगों ने सात बच्चों को वैन से बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया। इनमें से दो बच्चों की हालत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल बांदा लाया गया।

घटना के बारे में घायल चालक शिवचरण ने बताया कि अचानक गाड़ी की स्टेरिंग फेल हो गई थी। मैंने गाड़ी मोड़ने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी नहीं मुड़ी और ब्रेक लगाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर खंती में गिर गई। प्रत्यक्षदर्शी योगेंद्र ने बताया कि दुर्घटना के समय वैन तेज रफ्तार से जा रही थी, तभी हादसा हुआ।