Pal Pal India

संत रविदास समरसता यात्रा आज भोपाल जिले में करेगी प्रवेश, 11 मील पर होगा भव्य स्वागत

 
संत रविदास समरसता यात्रा आज भोपाल जिले में करेगी प्रवेश, 11 मील पर होगा भव्य स्वागत
भोपाल, 9 अगस्त। संत शिरोमणी गुरूदेव रविदास समरसता यात्रा भोपाल जिले में आज बुधवार को भोपाल में प्रवेश करेंगी। यात्रा में विशिष्ट संत, जन प्रतिनिधिगण, जिले के प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायकगण, राज्य शासन के मंत्री, जिला जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, यात्रा दल के सदस्य सहित जन समुदाय उपस्थित रहेंगे।

संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा का बुधवार को दोपहर 2 बजे 11 मील पर आगमन होगा। यात्रा अरवलिया 2.30 बजे, ईटखेड़ी सड़क 3 बजे, गोलखेड़ी 3.10 बजे, निपानीयाजाट 3.20 बजे, दुपाड़िया 3.30 बजे, रतुआ 3.40 बजे, हिनोतीसड़क 3.50 बजे, हर्राखेड़ा 4 बजे, ईमलाचौकी 4.10 बजे, सेमरी 4.20 बजे, सोनकक्ष शाम 4.30 बजे पहुँचेंगी। बैरसिया में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। शोभा यात्रा में चरण पादुका पजून किया जाएगा।

इसी प्रकार 10 अगस्त को संत रविदास समरसता यात्रा बैरसिया से प्रात: 9.30 बजे प्रारंभ होकर लाम्बाखेडा 10.15 बजे, करोंद 10.25 बजे, पीपुल्स माल 11 बजे, कांजी केम्प 11.20 बजे, भोपाल टॉकीज 11.30 बजे, शाहजहांनाबाद थाना से 11.40 बजे, पीरगेट 11.50 बजे, कमला पार्क, 11.50 बजे, पॉलीटेक्निक 12.10 बजे, रंगमहल 12.30 बजे और सावरकर सेतू दोपहर 12.40 बजे यात्रा पहुँचेंगी। इसके साथ ही भोपाल की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम यात्रा निकाली जाएगी। जन प्रतिनिधियों के माध्यम से यात्रा में जन संवाद और भजनों आदि का गायन भी किया जाएगा।