Pal Pal India

नशा नाश की जड़, युवाओं को दी जानकारी

 
नशा नाश की जड़ , युवाओं को दी जानकारी
धमतरी, 21 मई। गायत्री शक्ति पीठ सिलीडीह में पांच दिवसीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर चल रहा है। यहां सिलीडीह के अलावा आसपास से युवा पहुंच रहे हैं। पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के सूक्ष्म मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में व्यक्तित्व विकास, समय प्रबंधन, नशापान से दूर रहने सहित विभिन्न विषयों पर युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

शिविर में कैरियर निर्माण, शानदार व्यक्तित्व कैसे बने तनाव प्रबंधन, गायत्री का महाविज्ञान, कर्म फल का सिद्धांत, स्वाध्याय जीवन की अनिवार्य आवश्यकता एवं स्वाध्याय मंडल का गठन युवा निर्माण योजना एक परिचय, संस्कारों का विज्ञान एवं संस्कार परंपरा, दीक्षा व गरु की महिमा, धन का अपव्यय एवं फैशन परस्ती, ब्रह्मचर्य साधना, आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी, नारी जागरण आंदोलन, परिवार एवं समाज निर्माण में नारियों की भूमिका, स्वास्थ्य संबर्धन, बुद्धि बढ़ाने को वैज्ञानिक विधि, यज्ञ का संदेश दिया जा रहा है। ज्ञान विज्ञान, बाल संस्कार शाला आचार्य प्रशिक्षण, व्यसन मुक्ति आंदोलन, व्यसन मुक्ति रैली का आयोजन, संगठन की महत्ता एवं युवा संगठन निर्माण युवा शक्ति का राष्ट्र के निर्माण में नियोजन आदि विषयों पर पावर प्वाइंट एवं वीडियो प्रदर्शन के माध्यम से सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

युवा प्रकोष्ठ के कौशल प्रसाद साहू धमतरी ने रविवार को बताया कि शिविर के चौथे दिन शनिवार संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके प्रमुख आकर्षक प्रेरणादायक भजन गीत प्रस्तुति, नशा मुक्ति प्रहसन, शिव तांडव पर एकल नृत्य एवं सामूहिक नृत्य रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन शिविरार्थियों ने किया। युवा प्रकोष्ठ के कौशल प्रसाद साहू धमतरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में 200 भाई- बहन भाग ले रहे हैं। ग्रामवासियों को नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। नशा नाश की जड़ है, इसकी विस्तार से जानकारी दी गई।