शहीद राजेश-दिलीप स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता बनी रतनपुर
Mar 11, 2023, 13:47 IST

बेगूसराय, 11 मार्च। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के 21वें जिला सम्मेलन के अवसर पर बीहट मध्य विद्यालय में दो दिवसीय शहीद राजेश-दिलीप स्मृति वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।शुक्रवार को देर रात तक चले फाइनल में रतनपुर की टीम ने बीहट स्टूडेंट क्लब को बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 25-21, 17-25, 25-19, 22-25 एवं 15-13 से मात दी। पांच सेटों के इस मुक़ाबले में रतनपुर की टीम 3-2 से विजय रही। इससे पूर्व सेमिफाइनल मुकाबले में रतनपुर ने नव भारत क्लब बीहट को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
स्टूडेंट क्लब बीहट ने दुलारपुर की टीम को 3-0 से हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई। इस प्रतियोगिता में कुछ 14 पुरुष टीम ने हिस्सा लिया। जबकि, पूर्व विधायक शकुंतला सिन्हा की स्मृति में आयोजित बालिका वालीबॉल के मैच में पटना की टीम ने बेगूसराय को 2-1 से हरा दिया। बालिका वर्ग में एकमात्र मैच प्रदर्शनी मैच के रूप में खेला गया। निर्णायक की भूमिका में रामाज्ञा सिंह, मुकेश कुमार एवं अनिल कुमार थे।
मैच समाप्ति के बाद सत्तारूढ दल के सचेतक रामरतन सिंह, बीहट नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, एटक जिला महासचिव प्रह्लाद सिंह, एआईएसएफ राज्याध्यक्ष अमीन हमजा, पैक्स अध्यक्ष अजय सिंह,नवल किशोर सिंह, छात्रनेता अमरेश कुमार, युवा नेता शम्भू देवा एवं धीरज वत्स आदि ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड और पारितोषिक देकर सम्मानित किया।
एआईएसएफ के जिला सचिव राकेश कुमार ने कहा कि शहीदों की विरासत को जिंदा रखने वाला इकलौता छात्र संगठन एआईएसएफ है।संगठन का इतिहास कुर्बानियों का है, वर्तमान समय में भी छात्रहित के साथ स्पोर्ट्स एवं कल्चर गतिविधियों में जिले का अग्रणी छात्र संगठन है। इस अवसर पर अविनाश कौशिक, कमल वत्स एवं पैक्स अध्यक्ष नवीन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
स्टूडेंट क्लब बीहट ने दुलारपुर की टीम को 3-0 से हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई। इस प्रतियोगिता में कुछ 14 पुरुष टीम ने हिस्सा लिया। जबकि, पूर्व विधायक शकुंतला सिन्हा की स्मृति में आयोजित बालिका वालीबॉल के मैच में पटना की टीम ने बेगूसराय को 2-1 से हरा दिया। बालिका वर्ग में एकमात्र मैच प्रदर्शनी मैच के रूप में खेला गया। निर्णायक की भूमिका में रामाज्ञा सिंह, मुकेश कुमार एवं अनिल कुमार थे।
मैच समाप्ति के बाद सत्तारूढ दल के सचेतक रामरतन सिंह, बीहट नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, एटक जिला महासचिव प्रह्लाद सिंह, एआईएसएफ राज्याध्यक्ष अमीन हमजा, पैक्स अध्यक्ष अजय सिंह,नवल किशोर सिंह, छात्रनेता अमरेश कुमार, युवा नेता शम्भू देवा एवं धीरज वत्स आदि ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड और पारितोषिक देकर सम्मानित किया।
एआईएसएफ के जिला सचिव राकेश कुमार ने कहा कि शहीदों की विरासत को जिंदा रखने वाला इकलौता छात्र संगठन एआईएसएफ है।संगठन का इतिहास कुर्बानियों का है, वर्तमान समय में भी छात्रहित के साथ स्पोर्ट्स एवं कल्चर गतिविधियों में जिले का अग्रणी छात्र संगठन है। इस अवसर पर अविनाश कौशिक, कमल वत्स एवं पैक्स अध्यक्ष नवीन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।