Pal Pal India

राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित हुई प्रधानाध्यापिका मधुरिमा

 
राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित हुई प्रधानाध्यापिका मधुरिमा
मीरजापुर, 01 सितम्बर। कंपोजिट विद्यालय रानी कर्णावती की प्रधानाध्यापिका मधुरिमा तिवारी को वर्ष 2022 के राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। मधुरिमा ने स्कूल में छात्रों की नामांकन संख्या बढ़ाने व विद्यालय का कायाकल्प करने जैसे सराहनीय कार्य किए हैं।

लालडिग्गी स्थित रानी कर्णावती कंपोजिट विद्यालय में छह वर्ष पहले प्राइमरी व उच्च प्राइमरी को मिलाकर छात्रों की संख्या मात्र 56 थी, लेकिन 2017 में मधुरिमा तिवारी के प्रभारी बनने के बाद से विद्यालय की स्थिति पूरी तरह से बदल गई। बेहतर शिक्षा, घर-घर संपर्क और अभिभावकों को प्रोत्साहित कर इन छह वर्षों में छात्र संख्या 424 तक पहुंच गई।

प्रधानाध्यापिका ने मिशन कायाकल्प योजना के तहत खंडहरनुमा विद्यालय भवन का कायाकल्प करने, गड्ढे में तब्दील विद्यालय परिसर को सुंदर और स्वच्छ परिसर के रूप में विकसित करने, स्मार्ट क्लास, टीवी प्रोजेक्टर, परिसर को वाई-फाई से लैस करने, स्कूल को जनपद का नम्बर वन स्कूल की श्रेणी में लाने का काम किया है। यही नहीं बालिका शिक्षा के साथ गरीब परिवार की बालिकाओं को शैक्षणिक गतिविधियों से इतर सिलाई-कढ़ाई, संगीत आदि की शिक्षा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है।