Pal Pal India

अमृत महोत्सव की शाम सजेगी कवियों की महफिल, बरसेगी देशभक्ति की फुहार

 
अमृत महोत्सव की शाम सजेगी कवियों की महफिल, बरसेगी देशभक्ति की फुहार

मीरजापुर, 14 अगस्त। आजादी के 76 वर्ष बाद अमृत काल में पहली बार रंग-मंच के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी है। जगविख्यात विंध्यवासिनी नगरी मीरजापुर में इस बार काफी कुछ नया देखने को मिलेगा।

वर्षों से बंद पड़े स्थापत्य कला का अद्भुत नमूना घंटाघर की घड़ी उपेक्षा की बंदिशें से मुक्त होगी ही, मीरजापुर शहर एक बार फिर घंटाघर के घड़ी की मधुर आवाज से गूंजेगी। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव की शाम तिरंगी आभा से दमकते घंटाघर मैदान पर कवियों की महफिल सजेगी और काव्य रसों में देशभक्ति, प्रेम, करुणा व हास्य-व्यंग्य की फुहारें बरसेंगी।

नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने बताया कि घंटाघर मैदान पर स्वतंत्रता दिवस पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश-प्रदेश के नामी-गिनामी कवि भाग लेंगे। लोकप्रिय कवि अनामिका जैन अम्बर अपनी टीम के साथ मीरजापुर आएंगी। स्वतंत्रता दिवस पर ऐतिहासिक घंटाघर की घड़ी बनकर तैयार हो जाएगी और इसी दिन शाम छह बजे घंटाघर की घड़ी व फसाड तिरंगा लाइटिंग का उद्घाटन किया जाएगा।