Pal Pal India

चित्तौड़गढ मेडिकल कॉलेज का पीएम करेंगे वर्चुअल उद्घाटन, तैयारियां शुरू

 
चित्तौड़गढ मेडिकल कॉलेज का पीएम करेंगे वर्चुअल उद्घाटन, तैयारियां शुरू
चितौड़गढ़, 08 मई। चित्तौड़गढ सहित प्रदेश में बन कर तैयार चार मेडिकल कॉलेज का 10 मई को उद्घाटन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाथद्वारा से चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देशन में तैयारियां शुरू हो गई है। बरसात के मौसम को देखते हुए वाटर प्रूफ टैंट लगाने का कार्य जारी है।

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ विजय गुप्ता ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में मेडिकल कॉलेज का भवन बन कर तैयार है। इसका उद्घाटन नाथद्वारा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके अलावा वे धौलपुर, सिरोही और श्रीगंगानगर के मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन और पांच नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी नाथद्वारा से वर्चुअल जुड़ेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी वर्चुअल इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज परिसर में ही उद्घाटन को लेकर तैयारियां की जा रही है। बरसात के मौसम को देखते हुवे वाटर प्रूफ टैंट लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। करीब दो हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की है। इसमें जिले के आला अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ ही मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट और स्टाफ मौजूद रहेगा। जनप्रतिनिधियों को भी निमंत्रण देने का कार्य शुरू कर रहे है।

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ विजय गुप्ता ने बताया कि जिन चार मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन हो रहा है उसमें सबसे पहले चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा हुआ। साथ ही सौ स्टूडेंट को प्रवेश मिलने के साथ ही कक्षाओं का संचालन भी एक दिसंबर से शुरू हो गया। ऐसे में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया चितौड़गढ़ में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आ सकते है।

मेडिकल कॉलेज के डीन ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लगातार तैयारियां की जा रही है। चीफ सेकेट्री लगातार वीसी के माध्यम से निर्देश दे रहे हैं। सांसद सीपी जोशी भी दो बार फोन पर बात कर जानकारी ले चुके हैं। राज्य मंत्री ने भी दौरा किया है। उद्घाटन स्थल पर तीन एलईडी लगाई जाएगी। साथ ही हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत भाषा में उद्घाटन पट्टिका लगाई जाएगी।