पद्मश्री सुधा वर्गीज को नहीं लिया गया था हिरासत में : एसपी
Thu, 16 Mar 2023

बेगूसराय, 16 मार्च । बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पहुंची पद्मश्री सुधा वर्गीज को हिरासत में लेने की बात से इनकार कर दिया है। एसपी ने कहा है कि पूछताछ के लिए थाना लाया गया था।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने इस संबंध में गुरुवार को जारी अपने बयान में कहा है कि कल देर शाम करीब आठ बजे सूचना मिली की कोई नॉन गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन (एनजीओ) अपनी टीम के साथ बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती पीड़िता से मिलने पहुंची हुई है।
बताया गया कि सदर अस्पताल में एनजीओ कि टीम के द्वारा पीड़िता का बयान का मोबाइल के द्वारा विसुअल रिकॉर्डिंग कि जा रही है। मामला पोक्सो एक्ट से जुड़ा था, इसलिए सूचना मिलते ही नगर थाना कि पुलिस और महिला थाना एसएचओ द्वारा तत्काल वहां पहुंचकर इस संबंध में पूछताछ के लिए एनजीओ की टीम के सभी लोगों को थाना लाया गया।
थाना में पूछताछ के दौरान एनजीओ की टीम द्वारा अपनी गलती स्वीकार की गई। बाद में एनजीओ के सदस्य द्वारा संतोषजनक जवाब मिलने पर सभी को विधिवत छोड़ दिया गया। हिरासत में लेने की खबर चलने पर इसकी जब जांच की गई तो वह गलत पाया गया है।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने इस संबंध में गुरुवार को जारी अपने बयान में कहा है कि कल देर शाम करीब आठ बजे सूचना मिली की कोई नॉन गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन (एनजीओ) अपनी टीम के साथ बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती पीड़िता से मिलने पहुंची हुई है।
बताया गया कि सदर अस्पताल में एनजीओ कि टीम के द्वारा पीड़िता का बयान का मोबाइल के द्वारा विसुअल रिकॉर्डिंग कि जा रही है। मामला पोक्सो एक्ट से जुड़ा था, इसलिए सूचना मिलते ही नगर थाना कि पुलिस और महिला थाना एसएचओ द्वारा तत्काल वहां पहुंचकर इस संबंध में पूछताछ के लिए एनजीओ की टीम के सभी लोगों को थाना लाया गया।
थाना में पूछताछ के दौरान एनजीओ की टीम द्वारा अपनी गलती स्वीकार की गई। बाद में एनजीओ के सदस्य द्वारा संतोषजनक जवाब मिलने पर सभी को विधिवत छोड़ दिया गया। हिरासत में लेने की खबर चलने पर इसकी जब जांच की गई तो वह गलत पाया गया है।