Pal Pal India

"मेरी माटी मेरा देश "कार्यक्रम आज से, निकाली जाएंगी अमृत कलश यात्राएं

 
 "मेरी माटी मेरा देश "कार्यक्रम आज से, निकाली जाएंगी अमृत कलश यात्राएं
भोपाल, 9 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर "मेरी माटी मेरा देश" अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज बुधवार से ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगरीय वार्डों में अमृत कलश यात्राएं निकाली जाएंगी। भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत में स्मारक शिलालेख की स्थापना की जाएगी। स्मारक स्थल पर पंच प्राण की शपथ के उपरांत सेल्फी को पोर्टल https://yuva.gov.in/ meri_maati_mera_desh पर अपलोड किया जाएगा। कार्यक्रम में वसुधा वंदन के तहत अमृत सरोवरों के आसपास, पंचायत कार्यालय, विद्यालय-महाविद्यालय सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर 75 पौधे लगाए जाएंगे। इसी प्रकार वीरों का वंदन के तहत कर्तव्य पर रहते हुए अपने जीवन का बलिदान देने वाले स्थानीय वीरों तथा वीरांगनाओं का स्मरण एवं सम्मान किया जाएगा। साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों, सेवानिवृत्त रक्षा, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा राष्ट्रगान के उपरांत समारोह का समापन किया जाएगा।

ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में निकाली जाएगी

अमृत कलश यात्रा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में प्रत्येक ग्राम से ग्राम पंचायत स्तर पर मिट्टी को एकत्रित किया जाएगा। ग्राम पंचायत से मिट्टी को विकासखंड स्तर पर इकट्ठा कर अमृत कलश में भरा जाएगा। हर एक विकासखंड से युवा अपने साथ यह अमृत कलश लेकर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। शहरी क्षेत्रों में आयोजित अमृत कलश यात्रा में सभी वार्डों से नगरीय निकाय स्तर पर मिट्टी को एकत्र किया जाएगा। नगरीय निकाय से मिट्टी को जिला स्तर पर इकट्ठा कर अमृत कलश में भरा जाएगा। हर एक जिला स्थल से युवा अपने साथ यह अमृत कलश लेकर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

9 से 30 अगस्त तक संचालित होंगी

विभिन्न गतिविधियां मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ 9 अगस्त को किया जाएगा। इस दौरान सभी ग्राम तथा ग्राम पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा एवं विकासखंड स्तर पर अमृत कलश में मिट्टी भरकर जिला स्तर पर भेजी जाएगी। इसके पश्चात 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान संचालित किया जाएगा। शहरी स्तर पर 16 से 20 अगस्त तक तथा 16 से 25 अगस्त तक राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 27 और 28 अगस्त को सभी विकासखंडों से युवा अमृत कलश के साथ मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्य कार्यक्रम में 29 और 30 अगस्त को कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका का निर्माण कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।