Pal Pal India

पहली बार कुमाऊं पहुंचे भजन सम्राट अनूप जलोटा के भजनों पर झूमे श्रोता

 
पहली बार कुमाऊं पहुंचे भजन सम्राट अनूप जलोटा के भजनों पर झूमे श्रोता​​​​​​​ 
हल्द्वानी, 17 मार्च। रानीबाग में स्थित मां शीतला देवी मंदिर में शीतलाष्टमी महापर्व पर भजन सम्राट अनूप जलोटा ने अपने भजनों से समा बांध दिया। इस दौरान पूरा परिसर भक्तिमय हो गया। पहली बार कुमाऊं की शांत वादियों में पहुंचे अनूप जलोटा ने अपने भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन वो तो गली गली हरि गुन गाने लगी, सुनते ही भक्त झूम उठे।

मां शीतला देवी के दरबार में भजनों की संध्या से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। हर कोई भजन सम्राट अनूप जलोटा को सुनने के लिए बेताब था। भक्त उनकी एक झलक पाने को बेताब थे। जैसे ही जलोटा मंच पर पहुंचे तो भक्तों के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी। उनके फैंस सेल्फी और फोटो लेने से नहीं रह पाये।

भजन सम्राट अनूप जलोटा ने कहा कि मैं यही सोच रहा, यहां मैं पहले क्यों नहीं आया। यह स्थान बहुत सुंदर है। मां शीतला देवी ने मुझे आज अपने दरबार में बुलाया है, आज मैं भजन सुनाऊंगा। राम मंदिर के सवाल पर अनूप जलोटा ने कहा कि राम मंदिर ऐसी चीज बन रही है जो ताजमहल के बाद अब लोग राम मंदिर को देखने जाएंगे। अयोध्या में अब सीधे अमेरिका से प्लेन उतरेंगे और प्रभु श्रीराम के दर्शन कर अमेरिका लौट जाएंगे।