Pal Pal India

जगदलपुर : अस्पताल परिसर में धनवंतरी की जगह खुलवा दी निजी मेडिकल स्टोर्स

 
जगदलपुर : अस्पताल परिसर में धनवंतरी की जगह खुलवा दी निजी मेडिकल स्टोर्स
जगदलपुर, 21 मई। आमजनों को सस्ते दर पर जीवन रक्षक दवाईयां मुहैया करवाने के उद्देश्य से समूचे राज्य में धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स खुलवाना भूपेश सरकार की महत्वाकांछी योजना है। इसी कड़ी में महारानी अस्पताल परिसर में धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स खुलवाना था, लेकिन अधिकारियों ने बेखौफ जीवन दीप समिति द्वारा संचालित, जिला औषधि केन्द्र खुलवा दिया।

स्टोर्स में जैनेरिक दवाइयां नहीं के बराबर और ज्यादातर ब्रांडेड दवाइयां बिक रहीं हैं। वर्तमान निजी दुकान को एक वर्ष के लिए टेण्डर दिया गया था, जिसकी अवधि 20 अप्रैल 2023 को समाप्त हो गयी है। बावजूद यह दुकान एक माह से अवैध रूप से बेखौफ संचालित है, जबकि प्रावधान तो यह है कि 21 अप्रैल 2023 को ही इसे अनिवार्य रूप से बंद कर दिया जाना चाहिए था, जिससे रिक्त दुकान नये टेण्डर लेने वाले को मिल जाती, लेकिन नियम कानून की धज्जियां उड़ाकर इसका बेजा फायदा उठाया जा रहा है।

इस मामले में भाजपा नेता रजनीश पाणिग्राही, नरसिंग राव एवं राकेश तिवारी ने कहा कि अस्पताल प्रांगण में जेनेरिक दवाओं के स्थान पर निजी मेडिकल स्टोर्स को खोलने की अनुमति दिया जाना ही भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। वैसे भी टेंडर की मियाद खत्म होते ही दुकान बंद करवा देनी चाहिए थी, किंतु उसे खुला रखने की छूट देना ही इंगित करता है कि मामले में सब गड़बड़झाला है, जिसकी उच्चस्तरीय जांच आवश्यक है। इस संदर्भ में जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है, इसकी जांच करवायी जाएगी।