जबलपुरः भाजपा नेता के इकलौते बेटे समेत दो की नर्मदा नदी में डूबने से मौत

जबलपुर, 14 मई। शहर के तिलवारा थाना क्षेत्र में रविवार को सुबह नर्मदा नदी में दद्दा घाट पर नहाने गए भाजपा नेता के बेटे और उसके दोस्त की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से दोनों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
तिलवारा थाना पुलिस के अनुसार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिव पटेल का इकलौता बेटा अतुल पटेल (24) रविवार सुबह करीब 10.30 बजे अपने 5 से 6 दोस्तों के साथ नर्मदा नदी के दद्दा घाट में नहाने गया था। यहां सभी दोस्त नहा रहे थे। इस दौरान अतुल का एक दोस्त अनुराग लोधी नर्मदा नदी में बहने लगा और गहरे पानी में डूब गया। अतुल पटेल ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी नदी में डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला, लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी। अतुल की मौत की खबर लगते ही बड़ी संख्या में लोग दद्दा घाट पहुंचे। सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।