Pal Pal India

नवादा में करोड़ों की बालू का अवैध खनन जारी , मूकदर्शक बने पुलिस अधिकारी

 
 नवादा में करोड़ों की बालू का अवैध खनन जारी , मूकदर्शक बने पुलिस अधिकारी
नवादा, 8 मई। नवादा जिले में 31 दिसंबर 2021 से नदी से बालू के उठाव पर प्रतिबंध है। बावजूद इसके नियम कानून को ताक पर रखकर घोर उल्लंघन किया जा रहा है।

नवादा जिले के रजौली में बालू का अवैध कारोबार रोक पाने में पुलिस प्रशासन हो या खनन विभाग पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। यूं कहें कि बालू कारोबार के आगे रजौली प्रशासन और खनन विभाग ने घुटने टेक दिए हैं। अनुमंडल प्रशासन बालू का अवैध कारोबार करने वालों के आगे बौनी साबित हो रही है।आज तक बालू कारोबार करने वाले के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई ना जिला प्रशासन नही कर पाई है और ना खनन विभाग। नतीजतन बालू का अवैध कारोबार करने वाले माफिया धड़ल्ले से अपने कारोबार को अंजाम देने में लगे हुए हैं।अब दिन के उजाले में रजौली इलाके में धनार्जय नदी से बालू उठाव जारी है।

थाना क्षेत्र में पिछले साल से बालू के खनन पर रोक लगे रहने के बावजूद नवादा अनुमंडल सहित रजौली मे बालू माफियाओं के द्वारा खनन का धंधा बेरोकटोक जारी हैं। पहले तो पुलिस प्रशासन की डर रहती थी। जिसके कारण रात के अंधेरे में छिटपुट बालू चोरी की जाती थी। लेकिन माफियाओं के द्वारा अब दिन के उजाले में धनार्जय नदी व खूरी नदी से बालू उठाव कर दिन दहाड़े बालू लदे ट्रैक्टर गुजरना आम हो गया है। बालू की खनन कर रहे तस्करों पर रोक लगाने में पुलिस प्रशासन तमाशबीन बना हुआ है। जानकारी के अनुसार नदी घाटों में तस्करों के द्वारा अवैध बालू खनन किया जा रहा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा पूलिस को दूरभाष पर दिया जाता है।

लेकिन सूचना के बाद भी प्रशासन नदी घाट पर नहींं पहुंचती है जो उनकी मिली भगत को दर्शाता है। लिहाजा क्षेत्रों में बालू के अवैध कारोबार में अंधेरगर्दी मची हुई है। थाना क्षेत्र के धनार्जय नदी हरदिया, बॉढ़ी, बंधन छपरा,मलियातरी, जम्मूआएं,भाईजीभित्ता, चितरकोली,पीपरपाती के अलावे खुरी नदी के गैरिबा बालू घाट से उठाव कर लेंगुरा व धमौल रास्ते खनन कर कई गांवों में बालू लदे ट्रैक्टर का परिचालन किया जा रहा है। माफियाओं के द्वारा प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर बालू की ढुलाई करा रहा है। इस मामले में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं। सही मामले में अगर वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधिकारियों की भी जांच की जाए तो निश्चित तौर पर उनकी संलिप्तता स्पष्ट हो जाएगी। बालू के अवैध कारोबार ने निश्चित तौर पर नवादा एसपी के क्रियाकलापों पर भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया है ।जिससे वह भी संदेह के घेरे में है।