Pal Pal India

कल से शुरू होंगी हाई स्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाएं

राज्य में 2,59,340 छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा 
 
कल से शुरू होंगी हाई स्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाएं  
रामनगर, 15 मार्च। उत्तराखंड में इंटर और हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाएं कल से शुरू हो जाएंगी। पहले दिन इंटर का हिन्दी का प्रश्नपत्र होगा। नकल विहीन और शांतिपूर्ण परीक्षाएं करवाने के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने अपनी तैयारी पूर्ण कर ली हैं। ये परीक्षाएं छह अप्रैल तक चलेंगी।

रामनगर स्थित विद्यालय शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि राज्य के कुल 1253 परीक्षा केंद्रों में इस बार कुल दो लाख उनसठ हजार तीन सौ चालीस (2,59,340) परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल के 132104 परीक्षार्थी बैठेंगे। इनमें 129982 परीक्षार्थी संस्थागत और 2122 परीक्षार्थी व्यक्तिगत हैं। इंटरमीडिएट में 127236 परीक्षार्थी शामिल होंगे,जिनमें 123426 संस्थागत एवम 3810 व्यक्तिगत परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं।

राज्य के कुल तेरह जनपदों में 1253 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें हरिद्वार जिले में 109 केंद्र,देहरादून में 127,उत्तरकाशी में 63, टिहरी में 145,पौड़ी में 135, चमोली में 108,रुद्रपयाग में 69, पिथौरागढ़ में 87, चम्पावत में 139, अल्मोड़ा में 118, बागेश्वर में 58, नैनीताल में 109 और उधमसिंह नगर में 92 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिनमें से 15 केंद्र अतिसम्वेदनशील घोषित किए गए हैं। इनमें हरिद्वार जनपद में 09,पौड़ी जनपद में 05 और पिथौरागढ़ जिले में 01 केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। जबकि 198 केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं, जिनमें हरिद्वार में 20,देहरादुन में 03, उत्तरकाशी में 01, पौड़ी में 06, चमोली में 18, रुद्रप्रयाग में 04, पिथौरागढ़ में 21, चम्पावत में 13,अल्मोड़ा में 22, बागेश्वर में 11, नैनीताल में 34 और उधमसिंह नगर में 45 परीक्षा केंद्र संवेदनशील माने गए है। जहां नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए बोर्ड मुख्यालय में चौबीस घंटे चलने वाला कंट्रोल रूम बनाया गया है।