Pal Pal India

शक्तिगढ़ में लोकल ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर, बाल बाल बची सैकड़ों यात्रियों की जान

 
शक्तिगढ़ में लोकल ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर, बाल बाल बची सैकड़ों यात्रियों की जान

कोलकाता, 11 मई। गुरुवार देर रात बर्दवान जिले के शक्तिगढ़ स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन और मालगाड़ी की आमने-सामने की टक्कर में लोकल ट्रेन का एक कमरा रेलवे ट्रैक से उतर कर पलट गया है। हालांकि गनीमत रही कि यह कमरा ड्राइवर केविन था और इसमें बहुत अधिक यात्री नहीं थे जिसकी वजह से किसी को चोट नहीं आई है। बाकी कमरे सही सलामत रेलवे ट्रैक पर रुक गए थे जिसकी वजह से सभी की जान बची है।

रेलवे की ओर से इस बारे में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है लेकिन बताया गया है कि घटना की वजह से हावड़ा-बर्दवान मेन और कॉर्ड लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है। बर्दवान से हावड़ा जा रही लोकल ट्रेन की टक्कर शक्तिगढ़ स्टेशन के पास मालगाड़ी से हुई है। सूत्रों ने बताया है कि डायवर्शन के समय दोनों गाड़ियां एक ही ट्रैक पर आ गई थीं।

हालांकि समय रहते दोनों ही ट्रेनों के चालको ने ब्रेक लगाया लेकिन तब तक देर हो गई थी और टक्कर के बाद मालगाड़ी का एक कमरा और लोकल ट्रेन का ड्राइवर कंपार्टमेंट रेलवे ट्रैक से नीचे उतर गया। इस दुर्घटना की वजह से डाउन शक्तिपुंज एक्सप्रेस बुधवार रात 12:54 से आसनसोल स्टेशन पर खड़ी है। डाउन मोकामा पैसेंजर रात 10:21 बजे से गलसी स्टेशन पर खड़ी है और डाउन कुंभ एक्सप्रेस रात 10:54 से झारखंड के मधुपुर स्टेशन पर रोकी गई है।

डाउन मिथिला एक्सप्रेस रात्रि 11:30 से चितरंजन स्टेशन पर खड़ी है जबकि डाउन जोधपुर एक्सप्रेस रात 4:34 बजे से झारखंड के पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर खड़ी है। डाउन शिप्रा एक्सप्रेस रात 3:55 से धनबाद स्टेशन पर खड़ी है। इसी तरह से हावड़ा बर्दवान और बर्दवान हावड़ा के बीच लोकल ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया है। यानी इन्हें गंतव्य से पहले ही किसी न किसी स्टेशन पर रोककर वापस चलाया जा रहा है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।