घुसपैठ के आरोप में मां-बेटे को बीएसएफ ने पकड़ा
Wed, 15 Mar 2023

दक्षिण दिनाजपुर, 15 मार्च। जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 137वीं बटालियन के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) चकगोपाल के सतर्क सीमा जवानों ने दो भारतीय नागरिकों को घुसपैठ करते पकड़ा है। पकड़े गए भारतीय नागरिकों के नाम गुरसेवक सिंह है। उसे उसकी मां के साथ पकड़ा गया है। बीएसएफ ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मां-बेटे को उस समय पकड़ा गया जब वे दोनों बिना बाड़ वाले क्षेत्र से अवैध रूप से भारत से बांग्लादेश की सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। बीएसएफ ने भारतीय नागरिकों के पास से तीन हजार 600 रुपया और दो मोबाइल फोन जब्त किया है।
पकड़ी गई महिला ने खुलासा किया कि वह जन्म से बांग्लादेश में रहती थी। हालांकि उसकी शादी 25 साल पहले एक भारतीय नागरिक जोगिंदर सिंह के साथ हुई थी। जिस वजह से वे अपने बेटे को लेकर बांग्लादेश में अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रही थी। बीएसएफ ने पकड़े गए मां-बेटे को आगे की कार्रवाई के लिए हिली थाने को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मां-बेटे को उस समय पकड़ा गया जब वे दोनों बिना बाड़ वाले क्षेत्र से अवैध रूप से भारत से बांग्लादेश की सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। बीएसएफ ने भारतीय नागरिकों के पास से तीन हजार 600 रुपया और दो मोबाइल फोन जब्त किया है।
पकड़ी गई महिला ने खुलासा किया कि वह जन्म से बांग्लादेश में रहती थी। हालांकि उसकी शादी 25 साल पहले एक भारतीय नागरिक जोगिंदर सिंह के साथ हुई थी। जिस वजह से वे अपने बेटे को लेकर बांग्लादेश में अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रही थी। बीएसएफ ने पकड़े गए मां-बेटे को आगे की कार्रवाई के लिए हिली थाने को सौंप दिया है।