Pal Pal India

नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया : मायावती

निकाय चुनाव में बसपा के समर्थन के लिए लोगों का शुक्रिया 
 
नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया : मायावती​​​​​​​ 
लखनऊ, 18 मई। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को माल एवेन्यू स्थित पार्टी मुख्यालय में बैठक की। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता, 18 मंडलों और 75 जिलों के जिला अध्यक्ष और पदाधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में नगर निकाय चुनाव में मिली हार और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अहम चर्चा की गईं।

बैठक में सबसे पहले प्रदेश स्तरीय और उसके बाद मंडल व जिलावार पदाधिकारियों की समीक्षा की गई। पदाधिकारियों से मिले फीडबैक के अनुसार चुनाव के दौरान खासकर भाजपा और सपा द्वारा साम, दाम, दंड, भेद आदि अनेकों प्रकार के घिनौने हथकंडे अपनाए गए। इस चुनाव भाजपा की सरकार ने सरकारी मशीनरी का घोर दुरुपयोग किया है। मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायतें आम रहीं। इसकी वजह से अधिकांश मतदाता मतदान नहीं कर सके। मायावती ने कहा कि यह अति दुखद और लोकतंत्र के भविष्य के लिए अति-चिंतनीय है।

मायावती ने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि इन्हीं गंभीर हालात व चुनावी मुद्दों से निपटने और रणनीति तैयार करने के लिए आज यहां बैठक बुलाई है। उन्होंने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुल मिलाकर 'वोट हमारा राज तुम्हारा' के प्रचलित हालात को आगामी लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर बदलने के सामूहिक प्रयास को गांव-गांव तक और तेज गति से जनता के बीच पहुंचाने की जरुरत है।

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के करोड़ों लोग अपनी गरीबी, लाचारी तथा प्रदेश के पिछड़ेपन आदि को दूर करके अपनी बेहतरी एवं अपने परिवार के उज्जवल भविष्य के लिए बदलाव की चाह रखते हैं। ऐसे में उन्हें बसपा को सत्ता परिवर्तन का सही व सार्थक विकल्प बनकर आगे आना होगा। इसके लिए सभी लोगों को मिल जुलकर पूरे तन-मन से काम करने की जरुरत है।

बसपा प्रमुख ने कहा कि आगे की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए पार्टी संगठन में जरूरी सुधार और इस प्रक्रिया को निचले स्तर तक जारी रखें। देश में लोकतंत्र की रक्षा व संविधान के सम्मान के लिए मतदाताओं में जागरुकता व जनभागीदारी को और बढ़ाने पर जोर दें। उन्होंने चुनाव आयोग से खासकर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग और संविधान एवं कानून के खिलाफ धर्म का राजनीति में बढ़ते प्रभाव पर प्रभावी रोक लगाने की मांग की है।

मायावती ने कहा कि पार्टी के जनाधार को बढ़ाना एक सत्त प्रक्रिया है। जिसका सामूहिक प्रयास पूरी मुस्तैदी और निष्ठा के साथ लगातार जारी रहना चाहिए। यूपी निकाय चुनाव में तमाम प्रकार के विपरीत हालात का सामना करते हुए बसपा को मिलने वाले समर्थन के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहे जो भी दावा करें, वास्तविकता यह है कि ओबीसी आरक्षण, महिला सीटों के आरक्षण सहित शुरू से लेकर अंत तक इस चुनाव को भी हर प्रकार से मैनेज व मैनुपुलेशन करने का प्रयास किया गया। लेकिन इसके बावजूद मेयर चुनाव को छोड़कर भाजपा की दाल लोगों ने बहुत ज्यादा नहीं गलने दी। मेयर का चुनाव भी यदि ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से होता निश्चय ही चुनाव के परिणाम की तस्वीर कुछ और ही होती।

मायावती ने सपा पर भी निशाना साधा और कहा कि नकारात्मक राजनीति को भी लोगों ने पसंद नहीं किया, जबकि खासकर आगरा व सहारनपुर के मेयर चुनाव में बसपा को घिनौना षडयंत्र करके हराया गया है।