Pal Pal India

चुनाव की रंजिश और जमीन पर कब्जे के विवाद में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

 
चुनाव की रंजिश और जमीन पर कब्जे के विवाद में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या
जबलपुर, 13 मार्च। जिले के मझौली थाना क्षेत्र के लुहारी गांव में रविवार देर रात सरपंच चुनाव की रंजिश और जमीन पर कब्जे को लेकर भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रंगपंचमी की रात हुए इस हत्या कांड से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी अनुसार भाजपा नेता कंचन यादव (50) रंगपंचमी त्यौहार पर रविवार रात लुहारी गांव में कुछ लोगों के यहां बैठने गए हुए थे। बैठक के बाद जब वह अपने घर जाने के लिए जैसे ही अपनी गाड़ी पर सवार होकर निकले ही थे, तभी कुछ ही दूरी पर खड़े 10 से 12 हमलावरों ने उनकी गाड़ी को रोककर सामने से ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। सामने से हुए हमले में कंचन यादव की सीने में और कमर में जाकर गोलियां लगी। वहां मौजूद लोग तुरंत कंचन यादव को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दौरान कंचन यादव के साथ मौजूद लोगों ने हमलावरों को पकड़ लिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई हुई, जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है।

मृतक भाजपा नेता के भतीजे राहुल यादव ने बताया कि हत्या सरपंच चुनाव की पुरानी रंजिश और जमीन को लेकर को गई हैं। गांव में शासकीय भूमि को कुछ समय पहले प्रशासन द्वारा कब्जा मुक्त कराया गया था, जिसे लेकर दूसरा पक्ष नाराज था।