Pal Pal India

आज निकलेगी भगवा यात्रा, हजारों बाइक सवार होंगे शामिल

मंत्री सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा और पूर्व सांसद आलोक संजर रहेंगे मौजूद
 
 
आज निकलेगी भगवा यात्रा, हजारों बाइक सवार होंगे शामिल  
भोपाल, 19 मार्च। जागृत हिंदू मंच और सकल हिंदू समाज के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी भोपाल में रविवार को पहली भगवा यात्रा शाम चार बजे डीआईजी बंगले से निकाली जाएगी। इस यात्रा में हजारों बाइक सवार युवक भाग लेंगे तथा प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा एवं पूर्व सांसद आलोक संजर युवाओं का हौसला बढ़ाएंगे।

इस यात्रा को सफल बनाने के लिए मंच द्वारा लगभग दो माह से शहर में एक दर्जन से ज्यादा बैठकें की जा चुकी हैं। मंच के मार्गदर्शक डॉ. दुर्गेश केसवानी ने बताया कि इस धर्म जागरण यात्रा में बड़ी संख्या में माताएं-बहनें भी उपस्थित रहेंगी। इस अवसर पर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने और यातायात के नियमों का पालन करने की भी सीख दी जाएगी। यात्रा के लिए अब तक 5000 से ज्यादा मोटसाइकिल सवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।

यात्रा को विधायक रामेश्वर शर्मा और पूर्व सांसद आलोक संजर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और राम मंदिर खटलापुरा में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग यात्रा का स्वागत करेंगे। यात्रा में पूरे शहर से धर्म प्रेमियों की 20 से ज्यादा टोलियां शामिल होंगी। यात्रा के दौरान लोगों को परेशानी से बचाने के लिए पुलिस के साथ धर्मप्रेमी भी व्यवस्था संभालेंगे।

यह रहेगा रूट

यात्रा डीआईजी बंगले से शुरू होकर काजीकैंप, सिंधी कालोनी चौराहा, भाेपाल टॉकीज चौराहा, लक्ष्मी टॉकीज, सिंधी मार्केट होते हुए भवानी चौक पहुंचेगी। इसके बाद इकबाल मैदान, कमला पार्क, पॉलीटेक्निक चौराहा होते हुए रोशनपुरा पहुंचेगी। यहां से यात्रा राज भवन चौराहा, पुलिस कंट्राले रूम तिराहा होते हुए श्रीराम मंदिर खटलापुरा पहुंचेगी। यहां पर मंच द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया। केसवानी ने बताया कि यात्रा का जगह-जगह पर धर्म प्रेमी बंधुओं द्वारा स्वागत किया जाएगा।

सभी को भेंट किए जाएंगे उपहार

केसवानी ने बताया कि मंच द्वारा इस अवसर पर धर्म प्रेमी बंधुओं के लिए लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया है। जिसमें पहला पुरस्कार मोटरसाइकिल, दूसरा पुरस्कार रेफ्रिजरेटर, तीसरा टीवी, चौथा पुरस्कार वाशिंग मशीन, पांचवा ओवन और पांच लोगों को मोबाइल फोन मिलेंगे। इसके अलावा यात्रा में रजिस्ट्रेशन कराने वाली हर मोटरसाइकिल को एक निश्चित उपहार भी दिया जाएगा।