Pal Pal India

बायोटेक पार्क में टिश्यू कल्चर से केले, टीक और फूलों के पौधों का होगा उत्पादन

 
बायोटेक पार्क में टिश्यू कल्चर से केले, टीक और फूलों के पौधों का होगा उत्पादन
लखनऊ, 13 मार्च। राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम स्थित बायोटेक पार्क में अब टिश्यू कल्चर पद्धति का प्रयोग करते हुये केले, टीक, सन्दल तथा फूलों के पौधों का उत्पादन किया जायेगा। इसके लिए बायोटेक पार्क और मे० वेटीकेन शोना के मध्य सोमवार को अनुबन्ध हस्ताक्षरित किया गया।

प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र आज बायोटेक पार्क के निरीक्षण पर थे। उसी दौरान उनकी उपस्थिति में बायोटेक पार्क और मे० वेटीकेन शोना के मध्य अनुबन्ध हस्ताक्षरित हुआ। मे० वेटीकेन शोना एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पार्क में अब टिश्यू कल्चर पद्धति का प्रयोग करते हुये केले, टीक, सन्दल तथा फूलों के पौधों का उत्पादन किया जायेगा।

अनुबंध के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि बायोटेक पार्क के उद्यमियों व स्टार्टअप्स को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाये।

निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने जैव प्रौद्योगिकी उद्यमियों व स्टार्टअप्स से वार्तालाप किया। वार्तालाप के दौरान मे० हेलिक्सिनए, मे० ग्रास रूट, मे० ए०बायो लि0, मे० रेसपा, मे० जीन टू प्रोटीन, मे० लाइफ केयर इनोवेशन प्रा० लि०, मे० चन्दन हेल्थ केयर लिव, मे० आरबोरियल इनोवेशन्स प्रा० लि० आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ० जीएन सिंह, प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आलोक कुमार, एकेटीयू तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के अधिकारी भी उपस्थित थे।