Pal Pal India

पार्टी नेताओं की पुराने प्रकरणों में गिरफ्तारी पर अखिलेश आये सामने

 
पार्टी नेताओं की पुराने प्रकरणों में गिरफ्तारी पर अखिलेश आये सामने
लखनऊ, 12 सितम्बर। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेताओं के पुराने प्रकरणों में गिरफ्तारी पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहली बार खुल कर बोले हैं। अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपने समर्थकों के पक्ष में ट्वीट कर कहा कि विपक्ष के नेताओं को गिरफ़्तार करने का चलन अब केंद्र से लेकर राज्यों तक बन गया है। जो सत्ता के साथ नहीं आ रहा हैं, उन्हें जेल में डाल दो।

अखिलेश ने कहा कि निरंकुश शासकों की जेल में डालने की नीति होती थी। लोकतंत्र में इसके लिए कोई स्थान नहीं है। भाजपाई और उनके अवसरवादी मित्र याद रखें कि राजनीतिक व्यवहार में ऐसा विचलन कल को ख़ुद उन पर भी भारी पड़ सकता है। खुदगर्ज भाजपा किसी की सियासी दोस्त नहीं है।

ज्ञातव्य हो कि घोसी उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर के पुत्र पर दलित चौकी इंचार्ज को धमकी देने के मामले और बीते दिनों पार्टी नेताओं पर चल रहे पुराने मुकदमों में धरपकड़ के बाद अखिलेश यादव का ट्वीट सामने आया है।