Pal Pal India

रचियाही में एक युवक के प्रयास ने शुरू कर दिया ''हमारा पुस्तकालय''

 
रचियाही में एक युवक के प्रयास ने शुरू कर दिया ''हमारा पुस्तकालय''
बेगूसराय, 11 मार्च। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्मभूमि बेगूसराय में स्थापित पुराने पुस्तकालय तो राष्ट्रीय स्तर के हैं ही। अब एक बार फिर युवाओं में पुस्तकालय के प्रति अभिरुचि बढ़ती जा रही है। समग्र ज्ञान वर्धन के सबसे बेहतरीन साधन पुस्तकालय विभिन्न इलाके में खोले जा रहे हैं।

इसी कड़ी में रामदीरी पंचायत-चार के रचियाही नया टोला में भाग्य श्री कोचिंग सेंटर के सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के अथक प्रयास से ''हमारा पुस्तकालय'' का शुभारंभ किया गया है। पुस्तकालय का उद्घाटन डॉ. संजय कुमार, लूचो राय तथा कोचिंग के संचालक और शिक्षकों द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयदेव कुमार एवं मंच संचालन उमेश राय ने किया।इस अवसर पर वक्ताओं में पुस्तकालय के महत्व को बेहतर तरीके से समझाने का प्रयास किया।

पुस्तकालय की नींव रखने वाले जयदेव कुमार का कहना है कि आज भी कुछ बच्चे कहा करते हैं कि किताब के आभाव में होम वर्क नहीं बन पाता है। इसी सोच के साथ पुस्तकालय की नींव रखी गई है। जहां राष्ट्रीय स्तर का ज्ञान वर्धन करने वाली पुस्तकों के साथ-साथ वर्ग में संचालित पुस्तकें भी रखी गई है। ताकि कोई भी बच्चा किताब के अभाव में समग्र शिक्षा से वंचित नहीं रह सके।