Pal Pal India

आगे निकलने के होड़ में पलटा ट्रैक्टर, कई मवेशियों की मौत

 
 आगे निकलने के होड़ में पलटा ट्रैक्टर, कई मवेशियों की मौत
मुर्शिदाबाद, 17 जनवरी। अवैध रूप से बालू खनन कर ले जाने के क्रम में दो ट्रैक्टरों के बीच आगे निकलने के होड़ में एक ट्रैक्टर पलट गया जिससे 9 मवेशियों की मौत हो गई जबकि एक नाबालिग लडकी घायल हो गई। घटना मंगलवार सुबह मुर्शिदाबाद जिले के भरतपुर थाना इलाके की है। घायल किशोरी का नाम सोहागी मांझी (13) है।

मिली जानकारी के अनुसार, मयूराक्षी नदी में पानी कम होने के कारण अवैध रूप से नदी से बालू, मिटटी निकाल कर अन्यत्र बेचा जा रहा है। मंगलवार सुबह दो ट्रैक्टर बालू भरकर जा रहे थे। रास्ते में दोनों एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करने लगे। इसी क्रम में भरतपुर थाना अंतर्गत रुहा गांव में नदी के बांध के ऊपर एक ट्रैक्टर पलट गया। इस घटना में एक नाबालिका घायल हो गई जबकि करीबन नौ मवेशियों की मौत हो गई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंगलवार सुबह मयूराक्षी नदी से बालू एवं मिट्टी लेकर रुहा गांव में नदी के बांध के ऊपर से दो ट्रैक्टर तेज गति से जा रहे थे। दोनों की गति इतनी तेज थी कि एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर की चपेट में आकर बकरी चराने गई एक नाबालिग घायल हो गई जबकि करीब नौ मवेशियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घायल नाबालिग को कांदी महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घातक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है।