Pal Pal India

सीएस की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

छात्र-छात्राओं को शिक्षा समेत मिलेगा रोजगार 
 
सीएस की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन 
कानपुर,19 जनवरी। दि इंस्टीट्यूट ऑफ कम्पनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया ने गुरूवार को नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष समेत कार्यकारिणी सदस्यों को उनको जिम्मेदारी सौंपी गई। यहां पर बच्चों को सीएस संस्थान द्वारा शिक्षा समेत रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही गई।

आईसीएसआई के अध्यक्ष सीए वैभव अग्निहोत्री ने बताया कि छात्र हमारे देश के भविष्य हैं, इसलिए कानपुर चैप्टर निश्चित रूप से छात्रों के लिए सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट और प्रेजेंटेशन पर विशेष जोर सहित बेहतर बुनियादी सुविधाएं और तकनीक आधारित अध्ययन प्रदान करेगा। छात्रों के लिए किसी भी प्रकार की पूछताछ के लिए अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक अलग शिकायत प्रकोष्ठ स्थापित किया जाएगा। आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड के शीर्ष स्कूलों में कैरियर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

उनका कहना है कि सीएसजेएमयू विश्वविद्यालय, एचबीटीयू आदि के साथ समझौते का ज्ञापन दिया जाएगा। कानपुर चैप्टर की ओरल कोचिंग क्लासेस पर जोर दिया जाएगा, क्योंकि आज के छात्रों की मांग, तकनीक आधारित अध्ययन है और कानपुर चैप्टर के छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्क रियायत सहित विभिन्न सुविधाएं दी जाएंगी। हम पेशे से सीएस के ब्रांड बिल्डिंग पर काम करना जारी रखेंगे और बेहतर दृश्यता के लिए क्षेत्र में अधिक करियर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। छात्रों को पर्याप्त भविष्य के कैरियर पेशे का चयन करने की शक्ति प्रदान करेंगे।

कार्यकारिणी सदस्य वैभव गुप्ता का कहना है कि कानपुर चैप्टर विभिन्न निजी क्षेत्र की कंपनियों के रिक्ति के लिए पंजीकरण करने के लिए टाईअप करेगा, जिससे हमारे नए कंपनी सचिवों को उन्नति के बेहतर विकल्प प्राप्त होंगे।

कानपुर चैप्टर, उत्तर भारत क्षेत्रीय परिषद, इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया, भारतीय रिजर्व बैंक, कानपुर के साथ कार्यशालाओं का आयोजन करेगा, ताकि हमारे अधिक से अधिक सदस्य आर. बी. आई. के आंतरिक कामकाज और अनुपालन के बारे में जान सकें।

साथ ही 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होनी है। जिसमें काफी निवेशक कानपुर सहित हमारे प्रदेश में निवेश करेंगे, जिससे काफी कंपनीज का रजिस्ट्रेशन सहित कंपनी सचिवों को विभिन्न उत्कृष्ट अवसर प्राप्त होंगे। इसके साथ ही विभिन्न अस्पतालों के साथ गठजोड़ करेंगे ताकि सदस्यों को आवश्यकता पड़ने पर किफायती मेडिकल सुविधाओं का लाभ मिल सके।

कहा कि संस्था के लिए ट्रिपल-पी (पीपीपी) की बहुत अहमियत है। पहला प्लेसमेंट ऑफ मेंबर्स, दूसरा मेंबर्स के लिए परिसर और तीसरा पेशे का प्रचार है। इसके अंतर्गत हम सोसाइटी के लिए कुछ सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। बताया इनमें जुलाई महीने में स्टूडेंट मास का आयोजन करेंगे। पर्यावरण के लिए विशेष रूप से काम करेंगे। पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कानपुर चैप्टर के तहत चौराहों का सुंदरीकरण व कंपनी सचिवों की मदद से कंपनियों द्वारा सीएसआर फंड का उत्तम उपयोग करने के लिए जागरूक किया जाएगा।



इस मौके पर सीएस रीना जाखोडिया, वाइस चेयरपरसन, सीएस आशीष बंसल, सचिव, सीएस मनीष कुमार पाल, कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य, सीएस ईशा कपूर, सीएस जागृति मिश्रा आदि मौजूद रहे।