Pal Pal India

मलदहिया लाजपत नगर के पार्क में अचानक हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग

 
मलदहिया लाजपत नगर के पार्क में अचानक हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग
वाराणसी, 21 जनवरी। चार दिवसीय हॉट एयर बैलून फेस्टिवल के समापन के बाद शनिवार सुबह अचानक एक हॉट एयर बैलून मलदहिया लाजपत नगर के पार्क में उतरा गया। यह छण लोगों में आकर्षण का केन्द्र बन गया।

घनी आबादी के बीच पार्क में उतरते विशाल बैलून को देख बच्चे शोर मचाते हुए उसे देखने के लिए पार्क की ओर दौड़ पड़े। बैलून के सकुशल जमीन पर उतरते ही लोगों ने हर-हर महादेव का उद्घोष भी किया। हालांकि ये पता नहीं चल पाया कि हॉट एयर बैलून निर्धारित जगहों की बजाए घनी आबादी में क्यों उतारा गया। इसका वीडियो भी सुबह से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था। लोगों का सवाल था कि हॉट एयर बैलून शो के समापन के बाद कैसे बैलून उड़ाया जा रहा था। माना जा रहा है कि हवा की दिशा बदलने से बैलून राह भटक गया। संयोग ही रहा कि कोई हादसा नहीं हुआ।

इसके पहले हॉट एयर बैलून शो के अन्तिम दिन शुक्रवार को भी एक बैलून कमच्छा स्थित सेन्ट्रल हिन्दू स्कूल के मैदान से उड़ने के बाद रामनगर डोमरी की जगह रास्ता भटक कर रोहनिया पहुंच गया। उस पर इंग्लैंड के कैप्टन के नेतृत्व में दो महिला और दो पुरुष सवार थे। बताया गया कि हवा की दिशा बदलने से बैलून भटक गया। हवा के कारण दूसरी दिशा में उड़े बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग में कोई नुकसान नहीं हुआ।