Pal Pal India

शहर सरकार को कई मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष

भोपाल: नगर निगम परिषद की बैठक 
 
शहर सरकार को कई मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष​​​​​​​ 
भोपाल, 21 जनवरी। नगर निगम परिषद की मीटिंग शनिवार को होगी। इस मीटिंग में नीमच में लगने वाले 15 मेगावॉट विंड एनर्जी प्रोजेक्ट और 21 मेगावॉट सोलर प्रोजेक्ट को लेकर हंगामा हो सकता है। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी इसे फिजूलखर्ची बता चुके हैं, तो विपक्ष भी पिछली मीटिंग में घेर चुका है। अबकी बार भी कांग्रेस पार्षद इसी मुद्दे पर 'शहर सरकार' को घेरेंगे।

नगर निगम की शनिवार को होने वाली मीटिंग का एजेंडा पहले ही जारी हो चुका है। इसमें नीमच में लगने वाले 15 मेगावॉट विंड और 21 मेगावॉट सोलर प्रोजेक्ट शामिल हैं। वहीं, जोन-9, 10, 11, 16 और 17 में करीब 58 करोड़ रुपए के नाला-नाली निर्माण के प्रस्ताव भी रखे जाएंगे। एजेंडे में सड़क, पानी जैसे मुद्दे नहीं होने से नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी और कांग्रेस पार्षद विरोध कर रहे हैं। मेयर इन कौंसिल की मीटिंग में विंड एनर्जी प्रोजेक्ट को मंजूरी दी जा चुकी है। इसके बाद से ही सियासत गरमाई हुई है। विपक्ष इस मुद्दे पर हमलावर हो गई है।

नेता प्रतिपक्ष और पार्षद परिषद की मीटिंग में मुद्दा उठाने की बात कह रहे हैं। विंड प्रोजेक्ट को पिछली मीटिंग में अध्यक्ष सूर्यवंशी से लौटा दिया था। वे भी प्रस्ताव पुन: लाए जाने से नाराज बताए जाते हैं। परिषद में जो काम के प्रस्ताव लाए जा रहे हैं, वे नरेला विधानसभा के हैं। इसके चलते विपक्ष महापौर को 'नरेला की महापौर' बता चुका है। महापौर मालती राय भी पलटवार कर चुकी है। विपक्ष का कहना है कि परिषद की मीटिंग में महापौर को 'नरेला की महापौर' का खिताब दिया जाएगा। इस पर हंगामा होने के पूरे आसार है। इसके अलावा विपक्ष शहर की अंदरूनी सड़कें, स्ट्रीट लाइटें और सीवेज सिस्टम का मुद्दा भी मीटिंग में उठाएगा। वहीं, बल्क की जगह व्यक्तिगत नल कनेक्शन दिए जाने को लेकर भी हंगामा हो सकता है।