Pal Pal India

रायपुर -पुलिस के औचक छापेमारी अभियान में 30 से अधिक बदमाश गिरफ्तार

 
रायपुर -पुलिस के औचक छापेमारी अभियान में 30 से अधिक बदमाश गिरफ्तार
रायपुर, 19 जनवरी। राजधानी में बढ़ते अपराध को कम करने रायपुर क्राईम ब्रांच और स्थानीय थानों के साथ हुई छापेमारी में पुलिस ने गुरुवार सुबह 5 बजे 30 से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में डीएसपी-टीआई और क्राइम टीम सहित 100 से ज्यादा पुलिस कर्मी शामिल है।

रायपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी, क्राइम डीएसपी के नेतृत्व में 50 से अधिक पुलिस अधिकारी समेत बड़ी संख्या में बल ने औचक छापेमारी अभियान चलाया है।राजधानी रायपुर में पिछले कुछ दिनों से हत्या, चोरी, की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है।जानकारी के अनुसार पुलिस ने ताजनगर, मठपुरैना, बोरिया खुर्द, संतोषी नगर, मौदहापारा, खालबाड़ा, ईरानी डेरा, पंडरी इलाका, डीडी नगर, पुरानीबस्ती, टिकरापारा और महादेवघाट में कार्रवाई की है।

इस दौरान पुलिस ने चाकू रखने वाले, निगरानी बदमाश, चौक चौराहे, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और मोहल्ले में छापेमारी की। हर थाने का स्टाफ और अफसर सड़क पर उतरा। निगरानी बदमाशों की सूची अफसरों के हाथ में थी। घरों में छापे में मारे गए। इस दौरान जो सामने आया उसे पकड़ लिया गया।साथ ही कई आरोपियों के घरों से चाकू और नशे का सामान भी जब्त किया गया। छापेमार कार्रवाई में 2 एडिशनल एसपी, 8 डीएसपी, 20 टीआई, 70 कॉन्स्टेबल सहित एसीसीयू की पूरी टीम शामिल है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि औचक छापेमारी अभियान चलाया गया । पुलिस टीम ने सुबह 5 बजे से अलग-अलग संवेदनशील इलाकों में छापेमारी की है। इस दौरान 30 से अधिक पुराने बदमाश, हिस्ट्रीशीटर, समेत गुंडा तत्व के लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।