Pal Pal India

सिमरिया में नहीं रुका गंगा विलास

स्वागत के लिए खड़े रह गए अधिकारी और प्रतिनिधि
 
सिमरिया में नहीं रुका गंगा विलास 
बेगूसराय, 18 जनवरी। बेगूसराय के सिमरिया गंगा घाट पर दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास के स्वागत की तैयारी वैसे ही रह गई। बुधवार को सुबह आठ बजे गंगा गिलास की सिमरिया घाट पर क्रूज आने का कार्यक्रम था।

इसको लेकर सुबह सात बजे से ही जिला प्रशासन के अधिकारी, विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता विदेशी सैलानियों के स्वागत के लिए तैयार थे। गंगा विलास करीब 11 बजे सिमरिया में घाट के करीब आया, लेकिन रुके बगैर ही आगे बढ़ता रह गया।

एडीएम राजेश कुमार सिंह, नगर विधायक कुंदन कुमार, बछवाड़ा विधायक सुरेन्द्र मेहता सहित जिला प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और भाजपा नेताओं के हाथ में विदेशी सैलानियों के स्वागत के लिए रखा गया फूल वैसे ही रह गया।

सिमरिया में क्रूज के नहीं रुकने से लोगों में काफी आक्रोश है। अधिकारी भी इस संबंध में कुछ नहीं बोल रहे हैं। लोगों ने कहा है कि 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब वाराणसी में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज गंगा विलास को हरी झंडी दिखाई थी और सिमरिया में रुकने का कार्यक्रम था। इसको लेकर प्रशासन ने काफी तैयारी की, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। लोगों में उत्साह था कि जब स्विट्जरलैंड के पर्यटक आ रहे हैं तो सिमरिया में पर्यटन की संभावनाएं और तेज होगी, लेकिन साजिश के तहत क्रूज को यहां नहीं रुकने दिया गया है।

क्रूज के नहीं रुकने को लेकर बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि यह कोई पार्टी या प्रशासन का कार्यक्रम नहीं था। हम लोग अतिथि देवो भव के मूल मंत्र पर चलते हैं और विदेशी सैलानी आ रहे थे। उनके यहां रुकने का कार्यक्रम था तो हम लोग स्वागत के लिए तैयार थे, लेकिन पता नहीं किस कारण से यह चर्चित क्रूज यहां नहीं रुका।

सांसद गिरिराज सिंह के प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर ने कहा है कि सिमरिया का महत्व राष्ट्रीय पैमाने पर है। यहां पहले से गंगा विलास को रुकना निर्धारित था, इसके लिए व्यापक तैयारी की गई थी। लेकिन साजिश के तहत जिला प्रशासन द्वारा गलत सूचना दी गई और क्रूज पास कर गया, इससे लोगों में आक्रोश है। केंद्र सरकार पर्यटन विकास की योजना के तहत गंगा विलास के माध्यम से बिहार को जोड़ रही थी। विकास के नाम पर साजिश नहीं होनी चाहिए। इस तरह की साजिश होगी तो पुरजोर विरोध किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पहल किया था कि सिमरिया में भी क्रूज रुके। किन लोगों को सिमरिया के विकास से दर्द है, यह सब समझ सकते हैं। बिहार सरकार में बैठे कुछ लोग बेगूसराय और सिमरिया के महत्व को खत्म करना चाहते हैं। सिमरिया के महत्व को कम करने के प्रयास का जवाब जनता देगी। बिहार सरकार के कुछ अधिकारी सरकार के प्रवक्ता बने हुए हैं, वह जनविरोधी काम कर रहे हैं। सिमरिया गंगा घाट पर मौजूद जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने राज्य सरकार के प्रवक्ता की तरह बात किया है।

इस संबंध में पूर्व विधान पार्षद और जदयू के वरिष्ठ नेता भूमिपाल राय ने कहा है कि सिमरिया में सारी तैयारी के बावजूद क्रूज क्यों नहीं रुका, इसका जवाब भाजपा नेताओं को देना चाहिए। जिला प्रशासन के साथ भाजपा के बड़े-बड़े नेता स्वागत के लिए सुबह सवेरे से बैठे हुए थे तो आखिर क्रूज क्यों नहीं रुका।

हालांकि क्रूज के नहीं रुकने के संबंध में विश्वस्त सूत्रों की मानें तो मंगलवार को पटना में क्रूज से उतर कर जब विदेशी पर्यटक निकले तो वहां सेल्फी लेने के चक्कर में इन लोगों के साथ धक्का-मुक्की की गई। जिसके कारण सुरक्षा को लेकर चिंतित स्विट्जरलैंड के पर्यटकों ने रुकने से इंकार कर दिया तथा सिमरिया में क्रूज साइड तो हुआ, लेकिन घाट किनारे भीड़ को देखकर फिर तेज गति से आगे बढ़ गया।