Pal Pal India

हेलीपैड पर ही कार्यकर्ताओं से मिले मुख्यमंत्री

कार्यक्रम में नहीं मिली तरजीह 
 
हेलीपैड पर ही कार्यकर्ताओं से मिले मुख्यमंत्री 
नवादा, 22 जनवरी। समाधान यात्रा के तहत रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से नवादा पहुंचे। पूर्व विधायकों सहित चुनिंदा नेताओं से वे हेलीपैड के निकट ही गुलदस्ता स्वीकार कर चलते बने। कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को तरजीह नहीं दी गई। इस कारण पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी देखी जा रही है।

पार्टी के अति पिछड़ा सेल के वरिष्ठ नेता डॉक्टर अनिल कुमार साहू ने यहां तक बताया कि अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को एक तरह से अपने कब्जे में ले रखा था। अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से मिलने तक नहीं दिए जबकि मुख्यमंत्री सबसे सरलतापूर्वक मिलते हैं। उन्होंने कहा कि इससे दुर्भाग्य क्या होगा कि पार्टी को सींचने वाला कार्यकर्ता ही जिले में मुख्यमंत्री के आने पर उपेक्षित रहे ।

उन्होंने साफ तौर पर मुख्यमंत्री से इस कदर की अफसरशाही को खत्म करने का ही मांग की है। जबकि हेलीपैड पर जदयू के कद्दावर नेता पूर्व विधायक कौशल यादव ,उनकी धर्मपत्नी पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव, जदयू के जिलाध्यक्ष सलमान रागिब,नवादा नगर परिषद के चेयरमैन पिंकी कुमारी ,विनय यादव नारायण स्वामी मोहन राजकिशोर प्रसाद आदि ने गुलदस्ता देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया ।

कार्यक्रम के दौरान भी पूर्व विधायक कौशल यादव, पूर्व विधान पार्षद सलमान रागीव मुन्ना सहित 10 नेताओं को कार्यक्रम स्थल पर भी देखा गया ।हालांकि आम वर्कर नाराज दिख रहे थे ।सरकारी अधिकारियों का कहना है कि यह कार्यक्रम सरकारी योजनाओं की समीक्षा से संबंधित था। जिसमें अनर्गल भीड़ लगाना उचित नहीं था।इसी वजह से सिलेक्टेड लोगों को प्रवेश करने दिया गया।