Pal Pal India

मुख्यमंत्री चौहान ने महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की ​​​​​​​

 
मुख्यमंत्री चौहान ने महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
भोपाल, 19 जनवरी। मातृभूमि और धर्म की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की गुरुवार को पुण्यतिथि है। इस अवसर पर पूरा देश उनके शौर्य और वीरता को याद कर नमन कर रहा है। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने महाराणा प्रताप को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांलजि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास कार्यालय में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांसुमन अर्पित की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘मातृभूमि के गौरव की रक्षा के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर देने वाले महान योद्धा महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। मातृभूमि और आत्मगौरव की रक्षा के लिए जो आपने अखण्ड दीप प्रज्ज्वलित किया है, वह सदैव भावी पीढिय़ों का मार्गदर्शन करता रहेगा।

एक अन्य ट्वीट कर सीएम शिवराज ने कहा ‘मनुष्य का गौरव व आत्मसम्मान ही सबसे बड़ी कमाई होती है। सदा इनकी रक्षा करनी चाहिए- महाराणा प्रताप। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। आपकी गौरवगाथा सर्वदा युवा पीढिय़ों को मातृभूमि की सेवा व उत्थान के लिए प्रेरित करती रहेगी।

गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले मां भारती के पराक्रमी सपूत, शौर्य व स्वाभिमान के अमर प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।