Pal Pal India

कर्नाटक राष्ट्रीय युवा महोत्सव में महोबा के प्रतिभागियों का बेहतर प्रदर्शन, यूपी को मिला पहला स्थान

बुंदेली प्रतिभाओं ने देश और प्रदेश में बढ़ाया बुंदेलखंड का मान
 
कर्नाटक राष्ट्रीय युवा महोत्सव में महोबा के प्रतिभागियों का बेहतर प्रदर्शन, यूपी को मिला पहला स्थान  
महोबा, 17 जनवरी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित 26वें राष्ट्रीय युवा उत्सव-2023 के आयोजन में महोबा की वीरांगनाओं ने आल्हा गायन की सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर देश में यूपी का नाम रोशन किया है। कर्नाटक के धारवाड़, हुवली में 12 से 16 जनवरी तक चले आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन बीते गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था।

कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अपर मुख्य सचिव नवनीत कुमार सहगल के मार्गदर्शन में 30 सदस्यीय दल द्वारा राष्ट्रीय युवा उत्सव-2023 के मंच पर लोकगीत विधा में पहला स्थान प्राप्त कर यूपी का नाम रोशन कर दिया है। नवरस म्यूजिकल ग्रुप की टीम ने अपनी प्रस्तुतियों के प्रदर्शन से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लेने के साथ ही देश के सभी राज्यों में यूपी को प्रथम स्थान दिलाते हुए डेढ़ लाख धनराशि का चेक गवर्नर के हाथों पुरस्कार स्वरूप प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेश का मान बढ़ाने पर ट्वीट कर प्रतिभागियों को बधाई दी है।

राष्ट्रीय स्तर के सांस्कृतिक कार्यक्रम में यूपी के महोबा की ओर से प्रतिभागियों में 15 से 29 वर्ष की छह महिला कलाकारों वर्षा रैकवार, स्नेहा अवस्थी, मीनल सोनी, कीर्तिका अनुरागी, एकता सिंह तोमर, संजना राजपूत द्वारा महिला सशक्तिकरण का परिचय देते हुए जन सिरसागढ़ की लड़ाई प्रस्तुत किया गया। वहीं पुरुष कलाकारों में पवन कुमार (मंजीरा), राधारमन (ढोलक) एवं जितेन्द्र (हारमोनियम) एवं सोमेंद्र द्वारा वाद्य यंत्रों पर साथ देते हुए अपनी टीम के संगीत गायन विशेषज्ञ अबोध सोनी के नेतृत्व में प्रस्तुत किया। प्रायः आल्हा लोकगीत का गायन पुरुष कलाकारों द्वारा ही किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष पहली बार युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के महोबा और प्रयागराज दलों के सदस्यों को भी इस महोत्सव में सम्मिलित किया गया। कार्यक्रम के समापन दिवस में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव हिंदुस्थान की एकता और अखंडता का प्रतीक है। अनुराग ठाकुर ने युवाओं को बाई-20 में शामिल होने का एवं सरकार की पहल में सक्रिय नेतृत्व का आहवान किया।

यह जानकारी महोत्सव में शामिल होने गए महोबा जनपद के नवरथ म्यूजिकल ग्रुप के जितेन्द्र चौरसिया ने मंगलवार को दी है। बताया कि अभी हमारा ग्रुप कर्नाटक में ही है। जनपद के बेहतर प्रदर्शन करने की खुशी वापस लौटने पर मनाई जाएगी।