Pal Pal India

बड़वानीः सेंधवा के एक मकान में लगी भीषण आग

एक महिला और युवक की मौत 
 
बड़वानीः सेंधवा के एक मकान में लगी भीषण आग 
बड़वानी, 19 जनवरी। जिले के सेंधवा नगर में मोतीबाग चौक स्थित चेतन मंगल के मकान में गुरुवार तड़के अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग तेजी से फैली। मकान में आग की लपटें उठने और धुआं फैलने से अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में एक महिला और एक युवक की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार, गुरुवार सुबह मोतीबाग चौक निवासी चेतन मंगल के मकान में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि मकान पूरी तरह से जल गया। इस आग्निकांड में 47 वर्षीय राधिका मंगल नामक महिला आग से बचने के लिए पहली मंजिल से पड़ोस के घर में जाने के दौरान गिर गई। उनकी बेटी भी ग्राउंड फ्लोर पर कूद गई। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है, जहां गम्भीर चोट के कारण राधिका की मौत हो गई। वहीं बालिका का उपचार किया जा रहा है। आग लगने के दौरान कमरे में फंसे मानसिक दिव्यांग युवक तुषार मंगल की दम घुटने से मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार, आग से धुआं फैलने के कारण नींद से जागी राधिका मंगल घबराई। उन्होंने बच्चों को उठाया और आसपास मदद के लिए चिल्लाने लगी। इसके बाद वह भागकर पड़ोस की छत में कूदने के दौरान फिसलकर नीचे जमीन पर गिर पड़ी। आग लगने की जनकारी मिलने के बाद आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और मकान में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया। इसी दौरान कई लोगों ने सीढ़ी लगाकर दूसरी मंजिल से दहक रही आग की लपटों को बर्तनों से पानी फेंककर बुझाने का प्रयास किया। दमकलकर्मी भी सीढ़ियों से दूसरी मंजिल तक पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करते रहे। सुबह तक जैसे-तैसे आग बुझी। बताया जा रहा है कि घर के मालिक चेतन मंगल साहूकारी करते हैं। वे आढ़त व्यापारी हैं।