Pal Pal India

मोतिहारी में शिक्षा मंत्री के विरूद्ध थाना में दिया गया आवेदन

 
मोतिहारी में शिक्षा मंत्री के विरूद्ध थाना में दिया गया आवेदन
मोतिहारी,15 जनवरी। बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर द्धारा रामचरितमानस पर दिये गये विवादित बयान के बाद न केवल विरोधी दल बल्कि कई धार्मिक संगठनो के साथ अब आम लोगो ने भी मोर्चाबंदी शुरू कर दी है।इसी परिपेक्ष्य में जिले के पताही थाना में परसौनी कपूर गांव निवासी रामभूषण शुक्ला ने एक आवेदन दिया है।

आवेदन में शुक्ल ने शिक्षामंत्री पर आरोप लगाया है,कि हमारे धार्मिक ग्रंथ रामचरित मानस पर उनके द्धारा दिये गये बयान से हमारी धार्मिक भावना आहत हुई है। उन्होंने हिंदुओं के पवित्र धार्मिक ग्रंथ रामचरित मानस को समाज को तोड़ने वाला ग्रंथ बताया है,जबकि रामचरित मानस समाज और परिवार को जोड़ने वाला ग्रंथ है।जो मनुष्यों को उसके मर्यादा का ज्ञान कराता है।बिहार के शिक्षा मंत्री वैसे व्यक्ति को बनाया गया है,जो लोगों के बीच एक धर्म विशेष के प्रति गलत ज्ञान देकर नफरत व उन्माद फैला रहे है।

आवेदन में पुलिस से मंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।वही दिये गये आवेदन के बाबत पताही थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है,जिसको लेकर वरीय अधिकारियों से बात की जा रही है।वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश के आलोक पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।