Pal Pal India

छत्तीसगढ़ -उद्योग भवन में 2 दो एमओयू पर हस्ताक्षर

नौ सौ लोगो को मिलेगा रोजगार
 
छत्तीसगढ़ -उद्योग भवन में 2 दो एमओयू पर हस्ताक्षर 
रायपुर, 14 जनवरी। उद्योग मंत्री कवासी लखमा की उपस्थिति में शुक्रवार को रायपुर स्थित उद्योग भवन में दो एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। पहला करार नई दिल्ली की सुरुचि फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ हुआ है। यह कंपनी पूरक पोषण आहार तथा फोर्टिफाइड राइस के लिए 111.7 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।इस उद्योग से 800 लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।

छत्तीसगढ़ शासन उद्योग विभाग एवं यूनिटी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के मध्य एथेनाल एक्सट्रैक्शन फ्रॉम मेज़ बेस्ड कॉर्न स्टार्च एंड डैमेज राइस एवं पावर प्लांट के लिये अनुबंध हुआ, जिसमे कम्पनी 183 करोड़ का निवेश करेगी। इस उद्योग से लगभग 120 लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। इस प्रकार कुल 294.7 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर हुये।

पूरक पोषण आहार तथा फोर्टिफाइड राइस के लिए छत्तीसगढ़ शासन उद्योग विभाग के सचिव भुवनेश यादव और सुरुचि फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से संचालक हिमांशु गुप्ता ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। वहीं एथेनाल एक्सट्रैक्शन फ्रॉम मेज़ बेस्ड कॉर्न स्टार्च एंड डैमेज राइस एवं पावर प्लांट के लिये छत्तीसगढ़ शासन उद्योग विभाग के सचिव भुवनेश यादव और यूनिटी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के संचालक बसंत कुमार अग्रवाल के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

उद्योग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी 2019 से दिसम्बर 2022 तक के चार साल में सरकार और निजी कंपनियों के बीच औद्योगिक निवेश के लिए 194 एमओयू हो चुके हैं। इनमें से अभी 185 एमओयू प्रभावी हैं। इनमें कुल 93 हजार 467 करोड़ 27 लाख रुपए का निवेश प्रस्तावित है।

इस अवसर पर उद्योग विभाग के अपर संचालक आलोक द्विवेदी एवं प्रवीण शुक्ला तथा संयुक्त संचालक हरीश सक्सेना एवं वीके देवांगन के अलावा सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।