Pal Pal India

हिमाचल में 15 प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी स्थानांतरित

गांधी होंगे शिमला के नए एसपी 
 
हिमाचल में 15 प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी स्थानांतरित 
शिमला, 22 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने दो जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) समेत 04 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसके अलावा 11 आईएएस व एचएएस अधिकारी भी स्थानांतरित किये गए हैं। इस तरह शनिवार देर रात गृह विभाग ने 15 पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के तबादला आदेशों को लेकर अलग-अलग तीन अधिसूचनाएं जारी की हैं।

फर्स्ट एचपीएपी जुन्गा में कमांडेंट तैनात तेजतर्रार पुलिस अधिकारी संजीव कुमार गांधी शिमला के नए एसपी होंगे। 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी संजीव कुमार गांधी कांग्रेस की पूर्व वीरभद्र सिंह सरकार में कांगड़ा और ऊना जिलों के एसपी रह चुके हैं। कांगड़ा में उन्होंने अवैध खनन और ऊना में नशा तस्करों के खिलाफ सराहनीय काम किया था। 2022 में उनको डीजीपी डिस्क और सर्वश्रेष्ठ प्रशासक पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।

प्रदेश सरकार ने एसपी शिमला के पद से डॉक्टर मोनिका भूटनगरु का तबादला कमांडेंट 1 एचपीएपी जुन्गा में किया है। डॉक्टर मोनिका डेढ़ साल तक शिमला की एसपी रही हैं।

अधिसूचना के मुताबिक तैनाती का इंतजार कर रही साक्षी वर्मा कुल्लू की नई एसपी होंगी। वह 2014 बैच की आईपीएस हैं। वहीं कुल्लू के एसपी रहे नव पदोन्नत डीआईजी गुरुदेव चंद को डीआजी टीटी एंड आर लगाया गया है। गुरुदेव चंद 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

सुक्खू सरकार द्वारा आईएएस अधिकारियों के तबादलों के सम्बंध में जारी अधिसूचना के तहत 2004 बैच के आईएएस अधिकारी सी. पॉलरासु को सचिव सहकारिता का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

वर्तमान में उनके पास सचिव प्रशासनिक सुधार, प्रशिक्षण और एफए और आरपीजी की जिम्मेदारी है।

2003 बैच के आईएएस डॉ. अजय कुमार शर्मा को सचिव सहकारिता के कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है। नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हरबंस सिंह ब्रास्कॉन को विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी लगाया गया है। 2016 बैच की आईएएस अधिकारी निवेदिता नेगी को अतिरिक्त उपायुक्त विकास व परियोजना निदेशक (डीआरडीए) मंडी लगाया गया है। 2018 बैच के महेंद्र पाल गुर्जर को अतिरिक्त उपायुक्त विकास व परियोजना निदेशक (डीआरडीए) ऊना लगाया गया है।

एचएएस अधिकारियों के फेरबदल सम्बंधी एक अन्य अधिसूचना के अनुसार सुखदेव सिंह को हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम कांगड़ा के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्ति दी गई है। डॉ. मदन कुमार को सरदार वल्लभभाई पटेल कलस्टर विश्वविद्यालय मंडी के रजिस्ट्रार की तैनाती मिली है। विवेक महाजन को एसडीएम अंब, जगन ठाकुर को अतिरिक्त निदेशक पर्यटन विभाग, डॉ. बिक्रम सिंह को संयुक्त निदेशक जनजातीय विकास होंगे। डॉ. बिक्रम सिंह संयुक्त निदेशक बागवानी का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। अनिल कुमार भारद्वाज एसडीएम चंबा और मुकेश शर्मा एसडीएम ठियोग होंगे। नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे कमल देव को हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक निगम हमीरपुर में सचिव पद पर तैनाती दी गई है।